Thursday, Mar 30, 2023
-->
students-of-class-6th-to-8th-will-get-digital-citizenship-cbse

छठी से 8वीं कक्षा तक के छात्रों को मिलेगी डिजिटल सिटीजनशिप : सीबीएसई

  • Updated on 6/13/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज के समय में छात्र कम उम्र में ही ऑनलाइन तकनीकि के संपर्क में आ रहे हैं। कोविड-19 के दो साल बाद अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) बच्चों को ऑनलाइन टेक्नालॉजी के खतरों से बचाने के लिए डिजिटल नागरिकता (सिटीजनशिप) पर स्किल मॉड्यूल शुरू करने जा रहा है। इस मॉड्यूल के जरिए छठी से 8वीं कक्षा तक के छात्रों को डिजिटल नागरिक बनाया जाएगा।

मौजूदा सत्र के  10वीं-12वीं छात्रों की सूची जमा करें स्कूल : सीबीएसई

14 जून को शिक्षकों, प्रिंसिपलों को समझाने के लिए बोर्ड कराएगा ऑनलाइन ओरिएंटेशन प्रोग्राम 
इस पाठ्यक्रम में डिजिटल शिष्टाचार, साइबर सुरक्षा, साइबर बुलिंग, इंटरनेट के उपयोग को शामिल किया गया है। पाठ्यक्रम को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि सभी विषयों के शिक्षक आसानी से समझ सकें और छात्रों को जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनने के लिए प्रशिक्षित कर सकें । इसके लिए बोर्ड से संबद्ध स्कू लों के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों के लिए 14 जून को एक ऑनलाइन ओरिंएटेशन सत्र आयोजित किया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.