Thursday, Jun 01, 2023
-->
students online classes to begin in uttar pradesh from may 20 kmbsnt

School Reopen: उत्तर प्रदेश में 20 मई से शुरू होगी ऑनलाइन कक्षाएं, स्कूलों को निर्देश जारी

  • Updated on 5/16/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश में 20 मई से स्कूली छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। बेसिक शिक्षा छोड़कर अन्य सभी स्तर के शिक्षण ससंथानों में 20 मई 2021 से ऑनलाइन क्लासेज शुरू हो जाएंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रीमंडल की वर्चअल बैठक में ये फैसला लिया गया है। इसके साथ ही राज्य में लागू आंशिक कोरोना कर्फ्यू को भी 24 मई तक के लिए बढ़ा दिया गाय है। 

इससे पहले शैक्षणिक संस्थानों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज पर भी प्रतिबंध था। अब 20 मई के बाद से स्कूल और कॉलेजों में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो जाएंगी, हालांकि ऑफलाइन कक्षाओं की अनुमति अभी नहीं मिली है। ऐसे में बच्चों को घर पर बैठकर ही पढ़ाई करनी होगी। 

मंत्रीमंडल की बैठक में यूपी बोर्ड परीक्षाओं पर अभी कोई भी बात नहीं हुई है। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा जून-जुलाई में आयोजित किए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि अभी सरकार ने इस पर कोई भी फैसला नहीं लिया है। 

MP में कोरोना का कहर बरकरार! Lockdown हटाने के मूड में नहीं CM शिवराज

यूपी में कोरोना की स्थिति
उत्तर प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर बात करें तो शनिवार को संक्रमण से 281 मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण के 12,547 नये मामले सामने आये हैं। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि राज् य में संक्रमण की दर निरंतर कम हो रही है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 12,547 नये मामले सामने आये हैं जबकि 30 अप्रैल को 38 हजार नये मामले सामने आये थे। 30 अप्रैल को लगभग 3.10 लाख उपचाराधीन मामलों के सापेक्ष शनिवार को यह संख्या 1,77,643 हो गई है।

DRDO की कोरोना दवा 2DG अगले हफ्ते मार्केट में होगी लॉन्च, तेजी से ठीक होंगे मरीज

सभी जिलों में संक्रमण के नए मामले 1,000 से कम
आज जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार लंबे समय बाद शनिवार पहला ऐसा दिन रहा जब प्रदेश के सभी जिलों में संक्रमण के नए मामले 1,000 से कम रहे। पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक मेरठ में 879, गोरखपुर में 801, लखनऊ में 617, गाजियाबाद में 527, गौतमबुद्धनगर में 480 और वाराणसी में 476 नये मरीज मिले जबकि इसी अवधि में सर्वाधिक 19 मरीजों की मौत मेरठ जिले में हुई। चंदौली में 15, कानपुर नगर में 14, लखनऊ और औरैया में 12- 12 तथा गौतम बुद्ध नगर व झांसी में 10-10 और मरीजों की मौत हो गई।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.