Wednesday, Mar 29, 2023
-->
students-protest-against-the-construction-of-gaushala-in-hansraj-college

हंसराज कॉलेज में गऊशाला बनाने का छात्रों ने किया विरोध

  • Updated on 1/31/2022

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध हंसराज कॉलेज में गऊशाला बनाए जाने का मामला काफी गर्माता जा रहा है। जिसका स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने विरोध करते हुए सोमवार को प्रदर्शन भी किया। बता दें कि गऊशाला की जगह पर छात्राओं के लिए छात्रावास बनाना तय किया गया था लेकिन अब यहां गौ संरक्षण और अनुसंधान केंद्र की स्थापना की जा रही है।
क्या आप जानते हैं किन हिंदू राजाओं ने किया दिल्ली पर राज

छात्रों ने कहा गऊशाला के निर्माण को बर्दाश्त नहीं करेंगे
प्रदर्शनकारियों ने कॉलेज के बाहर प्रदर्शन के दौरान हाथों में तख्तियां ली हुईं थीं जिनपर लिखा गया था कि जन शिक्षा की रक्षा करें, छात्र कल्याण को प्राथमिकता दें, शिक्षा का भगवाकरण न करें, हमारे कैंपस पर हमारा अधिकार। वहीं छात्रों ने इस दौरान नारेबाजी करते हुए कहा कि गऊशाला के निर्माण को बर्दाश्त नहीं करेंगे, यहां सिर्फ छात्रावास बनाया जाएगा। एसएफआई की हंसराज कॉलेज की इकाई ने आरोप लगाया कि छात्राओं के छात्रावास के लिए तय स्थान पर दयानंद गौ संरक्षण और अनुसंधान केंद्र बनाया जा रहा है। जबकि यहां छात्राओं के लिए छात्रावास बनाया जाना था। इस मामले पर कॉलेज की प्राचार्या रमा शर्मा ने कहा कि अनुसंधान के लिए सिर्फ एक गाय रखी गई है। जिस जगह पर केंद्र बनाया गया है, वो जगह खाली पड़ी हुई थी। इस जगह पर छात्रावास बनाना संभव नहीं था। प्रदर्शन में एसएफआई के अलावा केवाईएस व अन्य छात्र संगठन भी शामिल हुए।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.