Thursday, Mar 30, 2023
-->
students should not let the pressure of civil services examination dominate themselves: dr. khan

सिविल सेवा परीक्षा का दवाब खुद पर हावी न होने दें छात्र : डॉ. एआर खान

  • Updated on 9/28/2021

नई दिल्ली/पुष्पेंद्र मिश्र। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2021 के उम्मीदवारों के लिए प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। 10 अक्तूबर को आयोजित होने वाली सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा के लिए देशभर से तकरीबन 10 लाख आवेदन आए हैं। परीक्षा को लेकर अंतिम हफ्ते में छात्रों की तैयारी पर केएसजी आईएस अकादमी चेयरमैन डॉ. ए आर खान ने बताया कि इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण बहुत से छात्रों में चिंता है कि उनकी तैयारी पूरी नही है या फिर पेपर कैसा होगा? वह क्लीयर कर पाएंगे भी या नहीं? मेरी छात्रों को सलाह है कि ये समस्या सभी छात्रों के साथ है।

एक अक्तूबर को जारी होगी पहली कटऑफ

छात्र परीक्षा को लेकर रहें सकारात्मक 
इसलिए जो आपने पढ़ा है उसी पर फोकस करते हुए सकारात्मक तरीके परीक्षा दें। क्योंकि परीक्षा से पहले परेशानी की जो स्थिति आपकी है यही स्थिति लाखों छात्रों की रहती है लेकिन इसके साथ ही छात्र टॉप भी करते हैं। यह एक सामान्य सी बात है। इसे खुद पर हावी न होने दें। कन्फ्यूजन में न रहें। अपने ऊपर छात्र आत्म विश्वास रखें।

3 अक्तूबर को जेईई एडवांस परीक्षा, एडमिट कार्ड जारी

परीक्षा के दो दिन पहले तक दें मॉक टेस्ट 
परीक्षा के दो दिन पहले तक छात्रों को मॉक टेस्ट देना है। ताकि उन्हें पता चल जाए कि इतनी देर बैठकर इस तरह से परीक्षा देनी है। ये समय नया टॉपिक पढऩे का नहीं है इसलिए छात्र जो उनके कमजोर एडीआर हैं उनके रिवीजन पर फोकस करें। छात्र फोन से दूर रहें। ये आपका ध्यान भटका सकता है। परीक्षा हॉल में समय प्रबंधन के लिए रणनीति बना लें। पहले से ये तय न कर लें कि मुझे 80 सवाल या 50 सवाल ही हल करने हैं। परीक्षा हॉल में पेपर मिलने पर दिए गए सवालों के हिसाब से अपना 100 फीसद दें।

दिल्ली में 10वीं-12वीं कक्षा के प्री बोर्ड एग्जाम 21 अक्तूबर से

कठिन सवालों को अटेम्ट करने की बना लें रणनीति
सवाल अधिक कठिन हैं तो उन्हें कैसे करना है ये भी पहले रणनीति बना लें कि मेरे रिस्क लेने पर सवाल कितना गलत हो रहा है। एआर खान ने कहा मैं जितने भी टॉपर्स से मिला हूं वो प्रीलिम्स से पहले आज के समय के छात्रों की तरह ही परीक्षा को लेकर परेशान थे। लेकिन आज वो देश के टॉपर्स में शुमार होते हैं। इसीलिए छात्रों को सलाह है बिल्कुल दवाब न लें।

सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षाओं के नतीजे इसी हफ्ते

सिर्फ 0.10 फीसद है परीक्षा का सक्सेस रेट
यूपीएससी प्रीलिम्स में हर वर्ष 10-11 लाख उम्मीदवार रजिस्टर करते हैं। प्रीलिम्स परीक्षा में बैठने की हिम्मत 5-6 लाख ही कर पाते हैं। जिसमें 10 हजार से अधिक का मेन्स के लिए चयन होता है। साक्षात्कार तक छात्रों की संख्या पदों के अनुसार घटकर 2500 के करीब रह जाती है। परीक्षा का सक्सेस रेट 0.10 प्रतिशत का ही है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.