Sunday, Oct 01, 2023
-->
students will know the cultural diversity of the country through art festival

कला उत्सव के जरिए देश की सांस्कृतिक विविधता को जानेगे छात्र

  • Updated on 9/26/2021

नई दिल्ली/पुष्पेंद्र मिश्र। गायन, वादन, नृत्य, विजुअल आर्ट्स और खेल खिलौनों आदि पर स्कूली छात्रों के लिए एक कला उत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन विभिन्न जिला राज्य राष्ट्रीय स्तरों पर आयोजित होगा। शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग देश में छात्रों के बीच कलात्मक प्रतिभा खोजने और उन्हें हमारी संस्कृति का दूत बनाने के लिए इस कला उत्सव का आयोजन करता है।

विभाजन की नींव दूसरे विश्व युद्ध के समय ही रख दी गई थी : जेएनयू कुलपति

15 से 20 नवम्बर के बीच छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित होगा उत्सव
दिल्ली में समग्र शिक्षा द्वारा यहां के स्कूलों में इस कला उत्सव का आयोजन कराया जा रहा है। शिक्षा निदेशालय के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी में बताया कि इस उत्सव के जरिए बच्चों को स्कूली स्तर पर ही देश की सांस्कृतिक विविधता की जानकारी हो जाती है। राजधानी दिल्ली में 15 से 20 नवम्बर के बीच मॉडल टाउन के छत्रसाल स्टेडियम में इसका आयोजन किया जाएगा।

आईआईटी दिल्ली ने क्वांटम प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में स्थापित किया उत्कृष्ठता केंद्र

सरकारी स्कूल, सरकार द्वारा वित्त पोषित और एडेड रिकग्नाइज्ड स्कूलों के छात्रों को मिला अवसर 
शास्त्रीय संगीत, सुगम संगीत, शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, शास्त्रीय संगीत इंस्ट्रूमेंटल, पारंपरिक लोक नृत्य, विजुअल आर्ट्स, देशी खेल खिलौने और खेल जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी। प्रतियोगिता में छात्रों द्वारा किए गए कला के प्रदर्शन की अवधि 4-6 मिनट व 4 घंटे रखी गई है। इस कला उत्सव में सरकारी, सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त, एडेड, रिकग्नाइज्ड निजी स्कूलों के छात्रों को जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर दिया जाएगा।

निदेशालय ने सीबीएसई से सरकारी स्कूलों के 10,12 वीं छात्रों का परीक्षा शुल्क माफ करने की मांग की

9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के बच्चे करेंगे प्रतिभाग 
सभी जिलों के डीडीई को इस संदर्भ में हाल ही में निर्देशित भी कर दिया गया है। कि वह 26 से 31 अक्तूबर के बीच कला उत्सव के रिजल्ट भेजेंगे। लडक़ों और लड़कियों के लिए अलग-अलग 9 प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जिसमें 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के बच्चे भाग लेंगे। शिक्षा निदेशालय ने कला उत्सव के लिए विस्तृत दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं। जिन्हें स्कूल और छात्र निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट से समझ सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.