Wednesday, Jun 07, 2023
-->
style of chatting on whatsapp will change now features are coming soon prshnt

Whatsapp पर अब बदल जाएगा चैटिंग करने का अंदाज, जल्द आने वाले हैं ये फीचर्स

  • Updated on 8/17/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। व्हाट्सएप (whatsapp) बेहतर और इंस्टेंट मैसेजेस ऐप होने के चलते बेहद मशहूर है और समय-समय पर इस में होने वाले अपडेट इसको और बेहतर बनाता हैं। व्हाट्सएप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए शानदार फीचर ला रहा है। पहले से मौजूद डार्क मॉड और डिलीट मैसेज जैसे फीचर्स शामिल है। इसके अलावा व्हाट्सएप कई और फिचर्स पर काम कर रहा है। जिसे जल्द ही यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है।

Facebook-Whats app के बीजेपी रिश्तों पर कांग्रेस ने की JPC की मांग, बोली- जांच होनी चाहिए

Rooms की फिचर लाएगा व्हाट्सएप
बता दें कि व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर में कई सुविधाएं होंगी जैसे फेसबुक ने कोरो काल में वीडियो कॉलिंग के बढ़ते चलन को देखते हुए मैसेंजर के लिए रूम (Rooms) की फिचर को पेश किया था, इसी फीचर को अब कंपनी व्हाट्सएप यूजर्स के लिए भी जारी करने जा रही है। व्हाट्सएप पर रूम फीचर्स के जरिए एक बार में करीब 50 व्हाट्सएप और व्हाट्सएप वेब यूजर्स वीडियो कॉल कर सकेंगे। माना जा रहा है कि इससे यूजर्स को बेहद फायदा होगा।

Twitter hack: ट्विटर साइबर अटैक मामले में फ्लोरिडा से एक किशोर गिरफ्तार

मल्टी डिवाइस फीचर
इसके अलावा व्हाट्सएप यूजर्स के लिए जल्द मल्टी डिवाइस फीचर लाने वाला है, जिसके जरिए यूजर्स एक अकाउंट को चार अलग-अलग हैंडसेट में चला सकेंगे। इसमें डाटा सिंक के लिए वाईफाई का इस्तेमाल करना होगा। इस फीचर्स को लेकर वेब बीटा इंफो ने खुलासा किया है।

दरअसल व्हाट्सएप ने हाल ही में लेटेस्ट एंड्रॉयड बीटा वर्जन पर 138 नई इमोजी लॉन्च किया है। जिसमें खासतौर से सिर्फ पेंटर, शेफ, किसान शामिल है। कंपनी ने अभी इन इमोजी को स्टेबल वर्जन के लिए लॉन्च नहीं किया है।

फेसबुक-व्हाट्सएप मामले की जेपीसी से हो जांचः कांग्रेस

वीडियो कॉलिंग के लिए अलग से बटन
व्हाट्सएप अपने एप को अपडेट करने के लिए लेटेस्ट फीचर एक्सपायरिंग मैसेजेस की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर में व्हाट्सएप एंड्रॉयड बीटा वर्जन पर स्पॉट किया गया है स्पॉट इस फिचर के तहत लोग भेजे गए मैसेज को 7 दिनों बाद भी ऑटो डिलीट कर सकते हैं।

इसके साथ ही व्हाट्सएप अपने वीडियो कॉलिंग व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग को और बेहतर बनाने के लिए अलग से बटन जोड़ने वाला है, जिसके जरिए यूजर्स आसानी से ग्रुप में वीडियो कॉल कर पाएंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.