Friday, Sep 29, 2023
-->
successful-success-of-india-successful-test-of-ballistic-missile

भारत को मिली बड़ी सफलता, बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण

  • Updated on 6/28/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत (INDIA) रक्षा क्षेत्र में भारत को बड़ी सफलता मिली है। स्ट्रेटेजिक फोर्स कमांड (SFC) ने बैलिस्टिक मिसाइल का सफल नाइट-फाइरिंग परीक्षण किया है। स्ट्रेटेजिक फोर्स कमांड ने यह टेस्ट (TEST) ओडिशा के तट पर किया है।

India vs West Indies : टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दी करारी मात

प्रक्षेपण की अहम भूमिका
बता दें कि इससे पहले 12 जून को भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने भविष्य में कई मिशनों को अंजाम देने वाले एक महत्वपूर्ण (IMPORTANT) टेक्नॉलॉजिकल डिमॉन्सट्रेटर मिसाइल व्हीकल (एचएसटीडीवी) का पहला सफल परीक्षण किया था। भविष्य के मिशन में कई तकनीकों के इस्तेमाल में इस प्रक्षेपण की अहम भूमिका होगी। इसका प्रक्षेपण बालासोर के तट से दूर अग्नि श्रृंखला की मिसाइल का उपयोग करके किया गया।

 

 

पृथ्वी और अग्नि जैसे बैलिस्टिक मिसाइलों में तैनात
हिंदुस्तान ने अपने परमाणु हथियारों के ज़खीरे के आधे से ज़्यादा यानी 56 फीसदी हिस्सा ज़मीन से ज़मीन पर मार करने वाले पृथ्वी और अग्नि जैसे बैलिस्टिक मिसाइलों में तैनात कर रखा है। देश के पास ढाई सौ किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाले शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइलों का ऐसा ज़खीरा भी है, जो 24 परमाणु बम दाग सकता है। ये पाकिस्तान के लाहौर, सियालकोट, इस्लामाबाद रावलपिंडी को आसानी से मटियामेट करने में सक्षम है।

Image result for भारत को मिली बड़ी सफलता, बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण

राहुल गांधी बोले : पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को नहीं हुआ जवाबदेही का अहसास

इसी तरह अग्नि 1 और अग्नि 2 के नाम से परमाणु हथियारों से लैस 20 बैलिस्टिक मिसाइल भी भारत के पास हैं, जो 700 से 2 हजार किलोमीटर की दूरी तक मार सकते हैं। ऐसे में इनकी जद में तकरीबन पाकिस्तान के तमाम शहर आ सकते हैं, फिर चाहे वो लाहौर हो, इस्लामाबाद हो या फिर रावलपिंडी, मुल्तान, पेशावर, कराची, क्वेटा या ग्वादर हो। अग्नि 3, 4 और 5 जैसी लांग रेंज की मिसाइल भी पाकिस्तान की तबाही का सबब बन सकती हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.