Wednesday, Dec 06, 2023
-->
Successful test of BrahMos supersonic cruise missile capable of hitting the surface

ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण, सतह पर मार करने में है सक्षम

  • Updated on 12/17/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। ओडिशा (Odisha) के चांदीपुर (Chandipur) से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल (BrahMos supersonic cruise missile) का मंगलवार सुबह सफल परीक्षण किया गया। रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्र ने बताया कि जमीन पर मार करने में सक्षम इस मिसाइल का मोबाइल ऑटोनॉमस लांचर (Mobile autonomous launcher) से सुबह करीब साढ़े आठ बजे चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज में लांच कॉम्प्लेक्स-3 (Launch complex-3) से परीक्षण किया गया।

भारत ने किया पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल रात्रि परीक्षण, 350 किमी है मारक क्षमता

सतह से सतह पर मार करने में सक्षम है ये मिसाइल
डीआरडीओ के एक सूत्र ने कहा कि सतह से सतह पर मार करने में सक्षम मिसाइल का परीक्षण सफल रहा। परीक्षण सभी मापदंडों पर खरा रहा। ब्रह्मोस मिसाइल मध्यम दूरी तक मार करने वाली रामजेट सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है जिसे पनडुब्बी, जहाज, लड़ाकू विमान अथवा जमीन से लांच किया जा सकता है। 

comments

.
.
.
.
.