Friday, Sep 29, 2023
-->
suella-braverman-surrounded-by-infiltration-of-refugees

शरणार्थियों के आने को घुसपैठ बता कर घिरीं सुएला ब्रेवरमैन

  • Updated on 11/1/2022


नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन देश के समुद्री तटों पर पहुंच रहे शरणार्थियों की संख्या बढऩे को सीमा पर घुसपैठ बताने को लेकर विपक्ष और शरणार्थियों के पैरोकारों की आलोचना का सामना कर रही हैं। भारतीय मूल की मंत्री ने सोमवार शाम संसद में कहा था कि देश में अवैध प्रवासी नियंत्रण से बाहर हैं। छोटी नौकाओं के जरिये इंग्लिश चैनल से होकर काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, जिससे सभी के रहने की व्यवस्था कर पाना असंभव हो गया है। 

मोरबी में पुल टूटने की घटना की विपक्ष ने की न्यायिक जांच की मांग

उनका यह बयान, सप्ताहांत में इंग्लैंड के दक्षिणी तट पर एक शरणार्थी केंद्र पर एक पेट्रोल बम फेंके जाने की हिंसक घटना के बाद आया है। ब्रेवरमैन ने ब्रिटिश संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमंस में कहा कि ब्रिटिश जनता यह जानने की हकदार है कि हमारे दक्षिणी तट पर शरणार्थियों को रोकने के लिए कोई सी पार्टी गंभीर है और कौन नहीं है। 

उन्होंने कहा करीब 40,000 लोग इस साल दक्षिणी तट पर पहुंचे हैं। उनमें से कई लोग आपराधिक गिरोहों के सदस्य हैं, इसलिए यह मानकर क्या उन्हें रोकना चाहिए कि वे सभी शरणार्थी संकट में हैं। गृह विभाग में उनके कनिष्ठ मंत्री, आव्रजन मंत्री रॉबर्ट जेनरिक ने उनके बयान का बचाव करते हुए कहा कि ब्रेवरमैन शरणार्थियों की बड़ी संख्या के बारे में सही हैं। लोगों को (इंग्लिश) चैनल पार करने को घुसपैठ के रूप में वर्णित करना चुनौती की गंभीरता को बताता है और ब्रेवरमैन यही बताने की कोशिश कर रही थीं। 

गुजरात के मोरबी में केबल पुल टूटा, 132 लोगों की मौत

विपक्षी लेबर पार्टी ने गृह मंत्री पर भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और स्कॉटिश नेशनल पार्टी ने कहा कि इस तरह की भाषा लोगों के कल्याण के लिए करुणामय पद्धतियों का इस्तेमाल करने की प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के दावे का माखौल उड़ाती है। ब्रिटेन की रिफ्यूजी काउंसिल ने भी ब्रेवरमैन की भाषा की निंदा की है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.