Sunday, Oct 01, 2023
-->
sukhbir-badal-met-pakistan-high-commissioner-over-forcible-conversion-of-sikhs-in-pak

पाक में सिखों के जबरन धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर पाक हाई कमिशनर से मिले सुखबीर बादल, सुषमा भी सख्त

  • Updated on 12/20/2017

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पाकिस्तान में सिखों के जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मुद्दे को लेकर आज अकाली दल के वरिष्ठ नेता सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पाक हाई कमिशनर से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने इस मुद्दे पर अपनी चिंता भी जाहिर की।

 कपिल मिश्रा का केजरीवाल पर तंज, बोले- Max Hospital का लाइसेंस रद्द करना एक ड्रामा था

बता दें कि पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सिख समुदाय के नागरिकों का जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। सरकारी अधिकारी उन्हें इस्लाम कबूल करने को मजबूर कर रहे हैं। जब पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट इस मुद्दे को उजागर किया तो मामला गर्मा गया। 

यूपीकोका को लेकर अखिलेश ने किया विरोध, मायवती ने जाहिर की आशंकाएं

इसके बाद अकाली दल के नेताओं ने इसे पाक हाई कमिशनर के सामने उठाने का फैसला किया। इसी सिलसिले में एक प्रतिनिधिमंडल नई दिल्ली पहुंचा और अपनी नाराजगी पाक राजनयिकों के सामने जाहिर की। इसके साथ ही पाक सिखों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल किए गए। 

यूपी की योगी सरकार ने किए 33 IAS अफसरों के तबादले, जानें पूरी लिस्ट किसको कहां भेजा

इस बीच, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस मुद्दे को लोकसभा में उठाने का जिक्र किया है। इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया था। जिसमें वह लिखती हैं, 'भारत यह मसला पाकिस्तान सरकार के सामने शीर्ष स्तर पर भी उठाएगा।'

 राहुल गांधी के फिल्म देखने का सपा ने किया बचाव, पूछा- भाजपा की सोच क्यों है इतनी छोटी?

पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून की मानें तो जबरन धर्म परिवर्तन को लेकर सिख समुदाय के लोगों ने डिप्टी कमिश्नर हंगू शाहिद महमूद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में सिख समुदाय ने बताया है कि सिख समुदाय के लोग 1901 से इस जगह रह रहे हैं। ऐसे में यह मुद्दा काफी गंभीर है।

पाक में सिखों की संख्या 6000 के करीब

पाकिस्तान के राष्ट्रीय डाटाबेस के मुताबिक पाक में 6000 सिख रहते हैं। सिखों की मुख्य आबादी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत, फाटा, सिंध, बलुचिस्तान, ननकाना साहिब, लाहौर और पंजाब के कई जिलों में है। खैबर पख्तूनख्वा इलाका अफगानिस्तान सीमा से सटा हुआ है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.