नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुल्तानपुरी थाने के बाहर सोमवार को बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और एक युवती को अपनी कार के नीचे कई किलोमीटर तक घसीटने के आरोपियों को सजा देने की मांग को लेकर यातायात जाम कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस घटना को दुर्घटना का मामला मानकर चल रही है। बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में रविवार रात एक कार की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवती घिसटती चली गई थी।
दिल्ली फिर शर्मसारः नए साल के मौके पर लड़की को 8 KM तक घसीटा, हुई मौत
#WATCH | Delhi: People gather to protest outside Sultanpuri Police station regarding the death of a woman who died after she was dragged for a few kms by a car that hit her in Sultanpuri area on January 1. pic.twitter.com/bsCwONThsF — ANI (@ANI) January 2, 2023
#WATCH | Delhi: People gather to protest outside Sultanpuri Police station regarding the death of a woman who died after she was dragged for a few kms by a car that hit her in Sultanpuri area on January 1. pic.twitter.com/bsCwONThsF
युवती को कथित तौर पर लगभग चार किलोमीटर तक घसीटा गया और पुलिस को वह निर्वस्त्र अवस्था में मिली। इस घटना से अटकलें लगने लगीं कि कार सवारों ने युवती के साथ संभवत: बलात्कार किया । प्रदर्शनकारियों में से एक ने कहा, "ऐसे समय में जब लोग सर्दियों में भारी-भरकम कपड़े पहने रहते हैं, तो वह (युवती) निर्वस्त्र कैसे मिल सकती है।" मृतका की रिश्तेदार मालती ने कहा, "पुलिस ने हमें फोन किया और हमें सूचित किया कि हमारी लड़की के साथ हादसा हो गया है। हम उसकी मौत के लिए जिम्मेदार सभी लोगों के लिए मौत की सजा की मांग करते हैं। आरोपियों को दंड मिलना चाहिए।" इस बीच, मारुति बलेनो कार का निरीक्षण करने के लिए एफएसएल की एक टीम सुल्तानपुरी थाने पहुंची, जिसके नीचे युवती इतनी देर तक फंसी रही थी।
रिलायंस ने केजी-डी6 ब्लॉक से गैस बिक्री के लिए बोलियां मंगाईं
मृतका की मां रेखा ने कहा, "मैंने शनिवार रात नौ बजे उससे बात की थी और पूछा था कि वह कब लौटेगी। उसने कहा कि वह थोड़ी देर में घर आ जाएगी। बाद में, मैंने अपनी दवाई ली और सो गई, उसके बाद मुझे कुछ नहीं पता कि क्या हुआ।" उन्होंने कहा कि पुलिस कुछ नहीं कर रही है, बस इसे एक दुर्घटना का रूप देने की कोशिश कर रही है। घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें चलती कार के नीचे कोई व्यक्ति या कोई चीज फंसी हुई दिखाई देती है। घटना के चश्मदीद दीपक ने जब कार और उसके नीचे युवती को देखा तो उसने तुरंत पुलिस को फोन किया और कथित तौर पर कई किलोमीटर तक उसका पीछा किया। दीपक ने कहा, "लाश स्पष्ट रूप से कार के नीचे फंसी दिखाई दे रही थी । कार ने कंझावला रोड पर हर कुछ किलोमीटर के बाद यू-टर्न लेते हुए तीन चक्कर लगाए। पुलिस बस मुझे फोन करती रही और पूछती रही कि मैंने शव को कहां देखा है।"
दिल्ली के जीबी रोड पर यौनकर्मियों, उनके परिवारों के लिए क्लीनिक खोला गया
ज़ोमैटो के प्रतिनिधि के रूप में काम करने वाले एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि कंझावाला रोड पर पुलिस अवरोधकों को देखने के बाद कार में सवार लोगों ने यू-टर्न ले लिया। उन्होंने कहा, "मैं एक ऑर्डर पूरा कर रहा था जब महाराजा अग्रसेन चौक पर एक तेज रफ्तार कार मेरे बेहद करीब से गुजरी । कार में सवार लोगों ने पुलिस अवरोधक को देखने के बाद बहुत तेज गति से यू-टर्न ले लिया और तभी मैंने कार के पिछले हिस्से के नीचे एक लड़की का सिर लटका हुआ देखा।" विकास ने कहा, "मैं डर गया लेकिन जब एक बाइक पर दो पुलिसकर्मी मिले तो उन्हें इसकी जानकारी दी। मैं सुल्तानपुरी थाने भी गया हूं और वहां अपना बयान दिया है।" मारुति बलेनो में सवार पांच लोगों को पकड़ लिया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में युवती निर्वस्त्र दिखाई देती है और उसके पैर टूटे हुए नजर आ रहे हैं।
अडाणी ग्रुप ने NDTV में संस्थापकों की 27.26 फीसदी हिस्सेदारी का किया अधिग्रहण
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई आकांक्षा दुबे की मौत की वजह, समर...
Ponniyin Selvan 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, सिंहासन के लिए फिर...
रामनवमी के शुभ अवसर पर लॉन्च हुआ Prabhas-Kriti की फिल्म 'आदिपुरुष'...
जिस क्षण नेता राजनीति में धर्म का उपयोग बंद कर देंगे, नफरती भाषण...
डीडीसीडी के जैस्मीन शाह के मामले पर उपराज्यपाल ने हाई कोर्ट में रखा...
कर्नाटक के कोलार से ‘सत्यमेव जयते' अभियान शुरू करेंगे राहुल गांधी
सरकार ने कोर्ट में कहा - सहारा समूह की सहकारी समितियों के निवेशकों को...
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने PM मोदी पर ‘भ्रष्टाचारी भगाओ अभियान' चलाने...
केजरीवाल का BJP पर हमला, बोले - ED, CBI ने सभी भ्रष्ट लोगों को एक...
अदालत ने EWS आरक्षण की याचिका पर केंद्र और जामिया यूनिवर्सिटी का रुख...