Saturday, Sep 30, 2023
-->
sunny-deol-join-bhartiya-janta-party-today

BJP में शामिल हुए सनी देओल, कहा- पापा अटलजी से जुड़े, मैं मोदी के साथ

  • Updated on 4/23/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmla sitaraman) और रेल मंत्री पीयूष गोयल (piyush goel) की उपस्थिति में मंगलवार को यहां भाजपा (bjp)  में शामिल हुए। देओल ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) से पिछले सप्ताह पुणे हवाईअड्डे पर थोड़ी देर के लिए मुलाकात की थी।

भाजपा में शामिल होने के बाद देओल ने कहा, ‘मेरे पिता (बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र) अटलजी से जुड़े हुए थे, आज मैं मोदीजी के साथ जुड़ने के लिए आया हूं।’ देओल ने कहा, ‘मैं इस परिवार (भाजपा) के लिए जो कुछ कर सकता हूं, मैं करूंगा... मैं बात नहीं करता, मैं अपने काम से आपको दिखाऊंगा।’

सूत्रों के अनुसार ‘घायल’ और ‘दामिनी’ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय करने वाले देओल को पार्टी लोकसभा चुनाव में गुरदासपुर या चंडीगढ़ सीट से खड़ा कर सकती है। इससे पहले गुरदासपुर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व दिवंगत विनोद खन्ना (भाजपा) ने किया था। खन्ना के निधन के बाद यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गई थी।

मथुरा से भाजपा उम्मीदवार हेमामालिनी देओल की सौतेली मां हैं।  शनिवार को अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) और अमित शाह (Amit Shah) की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही थी। फोटो में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) और सनी देओल (Sunny Deol) एक साथ नजर आ रहे थे।

अखिलेश के आरोपों पर चाचा शिवपाल ने दिया करारा जवाब

सनी देओल और अमित शाह की तस्वीर पुणे एयरपोर्ट की थी जहां दोनों के बीच इस मामले पर बात हुई। एयरपोर्ट के लाउंज में दोनों के बीच तकरीबन 5 मिनट तक दोनों के बीच बातचीत हुई। हालांकि इस बात की अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है कि भाजपा सनी को पंजाब से टिकट देने जा रही है या नहीं। सनी देओल की ओर से भी इस मीटिंग को लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं किया गया।

साध्वी प्रज्ञा के बयान को EC ने माना आचार संहिता का उल्लंघन, मांगा जवाब

सनी देओल (Sunny Deol) का परिवार पहले से ही राजनीति में सक्रीय है। उनकी दूसरी मां हेमा मालिनी (Hema Malini) मथुरा से भाजपा की उम्मीदवार है, जबकि उनके पिता धर्मेंद्र 2004 में बीजेपी की टिकट पर बीकानेर से चुनाव लड़ चुके हैं, जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी। लेकिन कुछ समय तक राजनीति में सक्रिय रहने के बाद उन्होंने राजनीति से सन्यांस ले लिया। अब वह अपना ज्यादातर समय शूटिंग में व्यस्त रहकर ही बिताते हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.