Sunday, Apr 02, 2023
-->
sunny leone bollywood actress starts shooting filmmaker vikram bhatt web series anamika rkdsnt

सनी लियोनी ने विक्रम भट्ट की नई वेबसीरीज के लिए शुरू की शूटिंग

  • Updated on 12/21/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अभिनेत्री सनी लियोनी ने सोमवार को बताया कि उन्होंने अपने नये प्रोजेक्ट 'अनामिका' को लेकर शूटिंग शुरू कर दी है। विक्रम भट्ट इसका निर्देशन कर रहे हैं। अभिनेत्री और फिल्मकार पहली बार साथ काम कर रहे हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि 'अनामिका' फिल्म है या वेब सीरीज। लियोनी (39) ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है जिसमे वह 'अनामिका' के सेट पर क्लेपबोर्ड पकड़े हुईं हैं। 

पिछली बातों को भूल फिल्म‘‘एके वर्सेज एके‘’के लिए साथ आए अनिल कपूर व अनुराग कश्यप 

उन्होंने कहा, 'सतनाम... एक नए काम की शुरुआत हो रही है और मेरा लॉकडाउन खत्म हो रहा है। विक्रम भट्ट के साथ एक नए सफर की शुरुआत है।' कोरोना वायरस को लेकर देश में लागू किए गए लॉकडाउन के बाद यह लियोनी का पहला प्रोजेक्ट है, जिसकी शूटिंग शुरू हुई। कोरोना वायरस से बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर वह मई में परिवार को साथ लास एंजलिस चली गई थीं। 

कृषि कानूनों पर पीएम मोदी की दलीलों का आंदोलनरत किसानों पर नहीं हुआ असर

comments

.
.
.
.
.