Friday, Sep 22, 2023
-->
sunny leone reaction on student form mother said  towards big dreams anjsnt

सनी लियोन को अपनी मां बताने वाले मामले पर एक्ट्रेस ने दिया Reaction, कहा- बड़े सपने की ओर...

  • Updated on 12/14/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बीते दिनों एक स्क्रीनशॉर्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था। जिसमें एक छात्र ने अपने फॉर्म में माता पिता के नाम की जगह  इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और अभिनेत्री सनी लियोन (Sunny Leone) का नाम लिखा था।

फॉर्म हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल
 बिहार के इस छात्र का फॉर्म सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि यूजर्स इमरान हाशमी  और सनी लियोन से तरह तरह के सवाल पूछ रहे थे।यूजर्स के इन सवालों से परेशान होकर सबसे पहले इमरान हाशमी ने इस स्क्रीनशॉर्ट पर अपनी प्रतिकिया दी और अब सनी लियोन ने भी इस इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दे दी है।

सनी ने कहा ये
सनी लियोन न आरजेडी के ट्वीट को शेयर कर अपना रिएक्शन दिया है कि यह बच्चा शानदार है. बड़े सपने की ओर...।सनी लियोन के इस रिएक्शन के बाद एक बार फिर से ये बिहार का  ये छात्र खबरों का हिस्सा बन गया है।आपको बता दें कि सनी से पहले ही इमरान ने भी इस मामले पर अपना रिएक्शन देेते हुए कहा कि वो उनका बेटा नहीं है, इसकी वे कसम खाते हैं।

56 की उम्र में मिलिंद सोमन ने लगाए ऐसे पुशअप, फैन्स बोले- हम तो शर्मिंदगी से न मर जाएं

क्या था मामला
बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले मीनापुर स्थित धनराज महतो कॉलेज के छात्र कुंदन कुमार ने अपने फॉर्म में मां का सनी लियोनी, पिता का नाम इमरान हाशमी और पता मुजफ्फरपुर शहर स्थित चतुर्भुज स्थान का भरा है। जिसके कारण इस मामले ने तूल पकड़ना शुरु कर दिया।

सनी लियोन ने share की यह बातें
कुछ दिन पहले सनी ने अपने पति डेनियल के साथ एक इंटरव्यू दिया था जोकि खूब वायरल हुआ। इस इंटरव्यू के दौरान सनी लियोन ने उनकी और उनके पति की लव स्टोरी को लेकर कई सारे मजेदार खुलासे किए थे।वहीं सनी ने भूपेंद्र चौबे (bhupendra chaubey) के साथ उस कॉन्ट्रोवर्शियल इंटरव्यू का भी जिक्र किया जिसे लेकर वो खूब सुर्खियों में आ गईं थीं।

सुशांत की मौत को पूरे हुए 6 महीने, शेखर सुमन ने उठाया यह बड़ा कदम

बता दें कि यह किस्सा साल 2016 का है जब सनी लियोन अपनी फिल्म 'मस्तीजादे' (mastizaade) के प्रमोशन के लिए आई थी।इस दौरान भूपेंद्र चौबे ने सनी लियोन की बीती जिंदगी को लेकर कई सारे बेहद घटिया सवाल पूछे थे जिसके बारे में सनी ने कहा कि 'मैं पूरे समय असहज महसूस कर रही थी। मैं सिर्फ यह सोचती रही कि कब उनका आखिरी सवाल होगा।

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें...

 

comments

.
.
.
.
.