नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बीते दिनों एक स्क्रीनशॉर्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था। जिसमें एक छात्र ने अपने फॉर्म में माता पिता के नाम की जगह इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और अभिनेत्री सनी लियोन (Sunny Leone) का नाम लिखा था।
एक्ट्रेस @SunnyLeone को engineering में टॉप कराने के बाद बिहार की कुख्यात सुशासनी शिक्षा प्रणाली से अब बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी और सनी लियोनी का एक कथित पुत्र एक कॉलेज में पढ़ कर परीक्षा भी दे रहा है। BJP-JDU ने भ्रष्टाचारियों को शिक्षामंत्री बना शिक्षा को बर्बाद कर दिया है। pic.twitter.com/yov5yXuJw7 — Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) December 11, 2020
एक्ट्रेस @SunnyLeone को engineering में टॉप कराने के बाद बिहार की कुख्यात सुशासनी शिक्षा प्रणाली से अब बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी और सनी लियोनी का एक कथित पुत्र एक कॉलेज में पढ़ कर परीक्षा भी दे रहा है। BJP-JDU ने भ्रष्टाचारियों को शिक्षामंत्री बना शिक्षा को बर्बाद कर दिया है। pic.twitter.com/yov5yXuJw7
फॉर्म हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल बिहार के इस छात्र का फॉर्म सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि यूजर्स इमरान हाशमी और सनी लियोन से तरह तरह के सवाल पूछ रहे थे।यूजर्स के इन सवालों से परेशान होकर सबसे पहले इमरान हाशमी ने इस स्क्रीनशॉर्ट पर अपनी प्रतिकिया दी और अब सनी लियोन ने भी इस इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दे दी है।
This kids awsome !!!!! Way to dream big :)))))))) XO hahahaha https://t.co/VEkTnsv4VT — sunnyleone (@SunnyLeone) December 12, 2020
This kids awsome !!!!! Way to dream big :)))))))) XO hahahaha https://t.co/VEkTnsv4VT
सनी ने कहा ये सनी लियोन न आरजेडी के ट्वीट को शेयर कर अपना रिएक्शन दिया है कि यह बच्चा शानदार है. बड़े सपने की ओर...।सनी लियोन के इस रिएक्शन के बाद एक बार फिर से ये बिहार का ये छात्र खबरों का हिस्सा बन गया है।आपको बता दें कि सनी से पहले ही इमरान ने भी इस मामले पर अपना रिएक्शन देेते हुए कहा कि वो उनका बेटा नहीं है, इसकी वे कसम खाते हैं।
56 की उम्र में मिलिंद सोमन ने लगाए ऐसे पुशअप, फैन्स बोले- हम तो शर्मिंदगी से न मर जाएं
क्या था मामला बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले मीनापुर स्थित धनराज महतो कॉलेज के छात्र कुंदन कुमार ने अपने फॉर्म में मां का सनी लियोनी, पिता का नाम इमरान हाशमी और पता मुजफ्फरपुर शहर स्थित चतुर्भुज स्थान का भरा है। जिसके कारण इस मामले ने तूल पकड़ना शुरु कर दिया।
सनी लियोन ने share की यह बातें कुछ दिन पहले सनी ने अपने पति डेनियल के साथ एक इंटरव्यू दिया था जोकि खूब वायरल हुआ। इस इंटरव्यू के दौरान सनी लियोन ने उनकी और उनके पति की लव स्टोरी को लेकर कई सारे मजेदार खुलासे किए थे।वहीं सनी ने भूपेंद्र चौबे (bhupendra chaubey) के साथ उस कॉन्ट्रोवर्शियल इंटरव्यू का भी जिक्र किया जिसे लेकर वो खूब सुर्खियों में आ गईं थीं।
सुशांत की मौत को पूरे हुए 6 महीने, शेखर सुमन ने उठाया यह बड़ा कदम
बता दें कि यह किस्सा साल 2016 का है जब सनी लियोन अपनी फिल्म 'मस्तीजादे' (mastizaade) के प्रमोशन के लिए आई थी।इस दौरान भूपेंद्र चौबे ने सनी लियोन की बीती जिंदगी को लेकर कई सारे बेहद घटिया सवाल पूछे थे जिसके बारे में सनी ने कहा कि 'मैं पूरे समय असहज महसूस कर रही थी। मैं सिर्फ यह सोचती रही कि कब उनका आखिरी सवाल होगा।
यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें...
दानिश अली ने भाजपा सांसद बिधूड़ी के बयान को लेकर PM मोदी और RSS पर...
डूसू चुनाव: मतदान जारी, वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे छात्र
लालू ने भाजपा सांसदों के अमर्यादित व्यवहार के लिए मोदी पर दोष मढ़ा
आगरा से लेकर जयपुर तक, सितंबर के आखिरी वीकेंड पर बनाए इन जगहों पर...
विवाहित महिला ‘लिव-इन पार्टनर' पर बलात्कार का आरोप नहीं लगा सकती:...
लोक सभा में रमेश बिधूड़ी के अपशब्दों पर भड़का विपक्ष, मोदी सरकार पर...
कौशल विकास घोटाला मामले में चंद्रबाबू नायडू की हिरासत बढ़ाई गई
संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस निलंबन अन्यायपूर्ण कार्रवाई : वरुण...
SEBI ने गलत तरीके से कारोबार करने के लिए 11 इकाइयों पर लगाया जुर्माना
जाति जनगणना से ध्यान भटकाने को महिला आरक्षण विधेयक लाया गया: राहुल...