नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मुंबई इंडियन्स ने कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को गुरुवार को यहां सुपरओवर में पराजित करके आईपीएल 2019 के प्लेऑफ में जगह बनाने के साथ शीर्ष दो में पहुंचने की उम्मीदों को भी पंख लगाये। किंवटन डिकाक ने 58 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाये लेकिन इसके बावजूद मुंबई इंडियन्स पांच विकेट पर 162 रन तक ही पहुंच पाया।
डेविड वार्नर की अनुपस्थिति में मनीष पांडे ने हैदराबाद के लिये अहम भूमिका निभायी। उन्होंने 47 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 71 रन बनाये जिससे हैदराबाद भी छह विकेट पर 162 रन तक पहुंच गया। पांडे ने हार्दिक पंड्या की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर मैच को सुपर ओवर तक पहुंचाया। हैदराबाद के लिये मोहम्मद नबी की 20 गेंदों पर 31 रन की पारी भी महत्वपूर्ण साबित हुई जिसमें अंतिम ओवर में जमाया गया छक्का भी शामिल है।
सुपरओवर में पांडे पहली गेंद पर रन आउट हो गये। नबी ने जसप्रीत बुमराह की तीसरी गेंद पर छक्का लगाया लेकिन वह चौथी गेंद पर बोल्ड हो गये। मुंबई को जीत के लिये नौ रन चाहिए थे। हैदराबाद की तरफ से राशिद खान ने गेंद थामी। हार्दिक ने उनकी पहली गेंद पर छक्का लगाया और मुंबई केवल तीन गेंदों पर लक्ष्य तक पहुंच गया।
मुंबई की यह 13 मैचों में आठवीं जीत है और उसने 16 अंकों के साथ न सिर्फ प्लेऑफ में जगह सुरक्षित की बल्कि शीर्ष दो में जगह बनाकर फाइनल के लिये दो मौके पाने की उम्मीदें भी बढ़ा दी। हैदराबाद के लिये प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गयी है और उसे अब रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये अपने आखिरी मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
इस मैच में गेंदबाजों ने दबदबा बनाया। खलील अहमद (42 रन देकर तीन) हैदराबाद के सबसे सफल गेंदबाज रहे। नबी (24 रन देकर एक) और भुवनेश्वर कुमार (29 रन देकर एक) ने भी विकेट हासिल किये। मुंबई के लिये जसप्रीत बुमराह (चार ओवर में 31 रन देकर दो) तथा पंड्या बंधुओं हाॢदक (दो ओवर में 20 रन देकर दो) और क्रुणाल (चार ओवर में 22 रन देकर दो) ने दो . दो विकेट लिये।
हैदराबाद के लिये ऋद्धिमान साहा (15 गेंदों पर 25) ने माॢटन गुप्टिल (15) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिये चार ओवर में 40 रन जोड़े लेकिन पावरप्ले में पवेलियन लौटने से हैदराबाद को झटका लगा। कप्तान केन विलियमसन (तीन) को क्रुणाल ने नहीं टिकने दिया। पांडे ने दो चौके और एक छक्का लगाकर शुरुआत की थी लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरने से उन्हें अपने तेवरों पर अंकुश लगाने पड़े। विजय शंकर (17 गेंदों पर 12) और नये बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (दो) के पंड्या बंधुओं के क्रुणाल और हाॢदक के लगातार ओवरों में आउट होने से पांडे और हैदराबाद पर दबाव बढ़ गया।
पांडे ने मलिंगा पर चौका जड़कर 37 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया लेकिन क्रुणाल और राहुल चाहर (चार ओवर में 21 रन) ने बीच के ओवरों में जो दबाव बनाया उससे हैदराबाद की स्थिति नाजुक बनी। पांडे को आखिर में नबी के रूप में अच्छा साथी मिला। नबी ने मङ्क्षलगा पर छक्का लगाया जबकि पांडे ने बुमराह पर लगातार दो चौके जमाये। आखिरी ओवर में हैदराबाद ने 16 रन बनाये और मैच सुपरओवर में खींचा।
टीमें
मुंबई इंडियंस (MI): रोहित शर्मा (c), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, क्रुनाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, बेयूरन हैट्रिक, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): मार्टिन गुप्टिल, रिद्धिमान साहा, मनीष पांडे, केन विलियमसन (c), विजय शंकर, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, के खलील अहमद, संदीप शर्मा।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
PAK: जबरन मुसलमान बनाई गई हिंदू लड़की को कोर्ट ने घर भेजने से किया...
बेटी सुप्रिया सुले बनी शरद पवार की उत्तराधिकारी, बनाया NCP का...
मणिपुरः शांति बहाली की दिशा में गृहमंत्री का बड़ा कदम- मदद के लिए...
अमित शाह का राहुल गांधी पर तंज, कहा- विदेश में देश की आलोचना करना...
विमान हादसे के बाद लापता चार बच्चे 40 दिन बाद अमेजन के जंगलों में मिले
कुछ दिन और झुलसाएगी गर्मी, जानें दिल्ली में कब होगी मॉनसून की एंट्री
RBI ने 1,514 शहरी सहकारी बैंकों के लिए 4 कदम उठाए
अंतरराष्ट्रीय रैफरी जगबीर बोले- महिला पहलवानों के प्रति बृजभूषण का...
उमर खालिद के जेल में 1000 दिन : समर्थन में जुटे बड़ी संख्या में लोग
PM मोदी की डिग्री पर केजरीवाल की पुनर्विचार याचिका हुई विचारार्थ...