नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सोनी टीवी का सुपरहिट रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3 शुरु हो गया है। शो के फाइनल ऑडिशन खत्म हो चुके। 11 शहरों में ऑडिशन करने के बाद टॉप 12 बच्चों को सिलेक्ट किया गया है जो डांस का कल बनेंगे। इस सीजन में भी शो में बतौर जज शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और डायरेक्टर अनुराग बासु है।
इन्हीं टॉप 12 कंटेस्टेंट में से तीन कंटेस्टेंट गौरव सरवन, सक्षम शर्मा,और तेजस वर्मा ने अपने-अपने सुपर गुरु - अमरदीप सिंह नट, वैभव घुगे, ऐश्वर्या राधाकृष्णन और तुषार शेट्टी के साथ दिल्ली पहुंचे। जहां वो मीडिया से रूबरू हुए। मीडिया से बातचीत के दौरान बच्चों ने शो में अपने-अपने मेंटर के साथ काम करने का अनुभव साझा किया। वहीं सुपर गुरुज ने भी बच्चों के बारे में कहा कि सभी बच्चे बहुत ही महेंनती और इंस्पायर करने वाले है।
इन सभी कंटेस्टेंटों में से एक तेजस वर्मा की कहानी प्रेरणादायक है तेजस महज 9 साल के है और अपने परिवार की जिम्मेदारियां खुद उठाते हैं। तेजस ने बताया कि वो अपनी और अपने भाई की फीस पिछले दो सालों से खुद ही भर रहे है। बता दें कि तेजस ने मुन्ना माइकल, सुई धागा और लक्ष्मी जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
शो के होस्ट रित्विक धनजानी भी इस दौरान मौजूद रहे उन्होंने अपनी मजेदार बातों से समा बांधा। मामा भांजे की जोड़ी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा शों में इस बार मामा भांजे की जोड़ी और भी ज्यादा इंटरटेन करेगी।
बता दें कि इस शो का पिछला चैप्टर भी कॉफी पॉपुलर रहा था। मई 2018 में आए चैप्टर 2 में शो के अंतिम राउंड में चार कंटेस्टेंट रितिक दिवाकर, वैष्णवी प्रजापति, आकाश थापा और बिशाल शर्मा पहुंचे थे। इस शो को जीतकर बिशाल शर्मा ने अपने नाम कर लिया था. वे इस महामुकाबले के विजेता चुने गए थे
Asian Games 2023: 10 मीटर एयर राइफल टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ...
लोकसभा चुनाव से पहले ABVP की जीत बनेगी BJP की संजीवनी
दुर्गा पूजा, दशहरा, दिपावली, छठ पर नहीं है रेलगाड़ियों में कन्फर्म सीट
रामलीला कमेटियों ने माना BJP का प्रस्ताव, सनातन धर्म विरोधी पुतला दहन...
समाधान के लिए संस्थागत सहयोग जरूरी है: प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़
‘राहगीरी' के लिए कनॉट प्लेस की सड़क बंद करने से व्यापारियों में रोष,...
राहुल गांधी ने पूछा - जातिगत जनगणना से डरते क्यों हैं प्रधानमंत्री...
नर्मदा नदी में बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए गुजरात सरकार का राहत...
देश में एक चुनाव कराने के विषय पर हाई लेवल कमेटी की पहली बैठक
दानिश अली के अशोभनीय आचरण की भी जांच की जाए : भाजपा सांसद निशिकांत...