Thursday, Jun 01, 2023
-->
supersonic flights to eliminate jet leg tension

जेट लेग की टेंशन को खत्म करेंगी सुपरसोनिक उड़ानें, पढ़ें स्पेशल रिपोर्ट

  • Updated on 8/29/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अमरीकी एयरलाइंस लंबी उड़ानों से होने वाले जेट लेग के दौर को खत्म करने की तैयारी कर रही हैं। इन एयरलाइंस के कर्ताधर्ताओं का दावा है कि वे ऐसी सुपरसोनिक जेट उड़ाने ला रहे हैं, जिनके जरिए चार से छह घंटे के भीतर दुनिया में कहीं भी पहुंचा जा सकेगा।

1300 मील प्रति घंटा की रफ्तार वाले सुपरसोनिक जेट अब कमर्शियल उड़ानों के लिए भी होंगे।  लंबी उड़ानों में देर तक सीट पर बैठे रहने से लोगों के पेरों में जो समस्या होती है, उसे जेट लेग कहते हैं।  

चार घंटे में लंदन से मियामी
लंदन से मियामी की दूरी 4426 मील है।  इन दो शहरों के बीच सामान्य उड़ान 8 घंटे 45 मिनट लेती है, मगर सुपर जेट से इस यात्रा में चार  घंटे लगेंगे। इसी तरह न्यूयॉर्क से लंदन की यात्रा साढ़े 6 घंटे से कम होकर साढ़े तीन घंटे की रह जाएगी। 

दिल्ली- न्यूयॉर्क उड़ान 6 घंटे में
दिल्ली और न्यूयॉर्क के बीच की दूरी 7299 मील है। अभी एक नॉनस्टाप फ्लाइट को भी 15 घंटे 45 मिनट लगते हैं। सुपरसोनिक जेट से यह उड़ान 6 घंटे की रह जाएगी।

इतिहास बन जाएगा जेट लेग
बूम सुपरसोनिक के सीईओ ब्लैक स्कोल कहते हैं कि लंबी उड़ानों से यात्रियों को होने वाली जेट लेग की समस्या सुपरसोनिक उड़ानों के युग में इतिहास बनकर रह जाएगी। आप अंदाजा लगाएं कि टोक्यो से सेन फ्रांसिस्को की उड़ान में जब 12 घंटे की जगह सिर्फ 6 घंटे लगेंगे तो आपका पूरा दिन बचेगा।

20 अवर्चर जेट खरीद का सौदा
अमरीकी एयरलाइंस कॉनकॉर्ड ने 20 अवर्चर जेट की खरीद का सौदा किया है। भविष्य में वह ऐसे 40 जेट और खरीदेगी। बूम सुपरसोनिक का दावा है कि उसके पास 6 अरब डॉलर (480 अरब रुपये) के ऑर्डर तो पहले से ही हैं। इनमें 10 जेट की खरीद का सौदा वर्जिन एटलांटिक ने 2016 में और 15 जेट की खरीद का यूनाइटेड एयरलाइंस ने पिछले साल किया था।

सुपरसोनिक बूम का डर

अवर्चर जेट ध्वनि की गति से तेज चलेंगे। इससे उड़ान के बीच सुपरसोनिक बूम पैदा होने का डर रहेगा इसलिए यह तय किया गया है कि जब उड़ान समुद्र के ऊपर हो तभी यह बूम बने, जब विमान शहरों और आबादी के ऊपर से गुजरे तो गति धीमी रखी जाए, तब भी यह गति मौजूदा एयरलाइंस की गति से ज्यादा होगी।

निर्माण

एल्युमीनियम की जगह अवर्चर विमानों की बॉडी हल्के कार्बनिक योगिकों से बनी है। 

यात्रा समय

लंदन से मियामी : 4 घंटे
(अभी लगते हैं 8 घंटे 45 मिनट)

नई दिल्ली से न्यूयॉर्क : 6 घंटे
(अभी लगते हैं 15 घंटे 45 मिनट)

आरामदायक

अवर्चर की सभी सीटें बिजनेस क्लास होंगी। बीच की पंक्ति नहीं होगी

65-80 यात्री क्षमता

अवर्चर विमान की उड़ान में 65 से 80 तक यात्री होंगे। इन सभी के लिए बिजनेस क्लास जैसी सुविधा होगी। मतलब मिडल रो नहीं होगी। लंदन से न्यूयॉर्क का टिकट करीब 16000 रुपये का होने की उम्मीद है।

ईंधन

अर्वचर विमान 100 फीसद वैकल्पिक जैविक ईंधन से चलेंगे

इंजन

विमान के इंजन बनाने के लिए कॉनकोर्ड कंपनी रोल्स रॉयस से बात कर रही है। रोल्स रॉयस ने 50 साल पहले पहला सुपरसोनिक एयर लाइनर बनाया था।

comments

.
.
.
.
.