Monday, Oct 02, 2023
-->
supporters-of-lalu-prasad-yadav-arrive-at-birsa-munda-jail-with-dahi-chuda-for-the-rjd-chief

...जब रांची जेल में दही-चूड़ा लेकर पहुंचे लालू समर्थक, राजद अध्यक्ष संग मनाना चाहते थे मकर संक्रांति

  • Updated on 1/14/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।जेल त्योहारों की रौनक कभी होती है? कभी-कभी जब लालू यादव जैसे सरीखे नेता जेल में बंद हो तो ऐसा ही होता है।झारखंड की राजधानी रांची में बने बिरसा मुंडा जेल में इस बार मकर संक्रांति को लेकर अलग रौनक रही।जब लालू यादव पटना में होते थे उनका ये आयोजन काफी प्रसिद्ध रहता था।लेकिन लालू के समर्थक इस बार भी नहीं माने।चूड़ा-दही लेकर जेल ही पहुंच गये और चूड़ा, दही, गुड़, तिलकुट लेकर अंदर जाने देने की मांग करने लगे।

लालू के प्रति प्रेम ऐसा कि जेल अधिकारी जब तक लालू के कुछ समर्थकों को मनाते हैं नये समर्थक चूड़ा-दही लेकर पहुंच जाते हैं। लालू के कई समर्थक तो उनके लिए सब्जी भी लेकर आए हैं।
जेल मे कैद लालू यादव का मन इस बार थोड़ा उचाट सा लगा। लालू ने धूप में पेपर पढ़ा और उसके बाद अपने सेल में चले गए।

PM का मजाक उड़ाने वाली वीडियो की BJP ने की निंदा, कहा- कांग्रेस में समझ की कमी

इस बार पटना में लालू यादव के आवास पर मकर संक्रांति नहीं मनाई जा रही है। इसके पीछे दो वजह है। पहली वजह है लालू यादव का जेल में होना।, दूसरी वजह है लालू की बहन गंगोत्री देवी का निधन।

बता दें कि  मकर संक्रांति के अवसर पर प्रत्येक वर्ष राजद अध्यक्ष की ओर से अपने आवास पर 14 और 15 जनवरी को दो दिन चूड़ा-दही-तिलकुट का भोज दिया जाता रहा है। लालू के आवास पर चूड़ा-दही भोज चर्चित रहा है। इस भोज के लिए एक पखवारे पूर्व से तैयारी प्रारंभ हो जाती थी।

14 जनवरी को जहां सभी लोगों को आमंत्रित किया जाता था, वहीं दूसरे दिन सिर्फ अल्पसंख्यक समाज के लोगों के लिए ही चूड़ा-दही भोज होता था। इस भोज में सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष के सभी दल के नेता और कार्यकर्ता पहुंचते थे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.