Tuesday, Oct 03, 2023
-->
supreme-court-adjourned-contempt-notice-hearing-issued-to-reliance-chairman-anil-ambani

अनिल अंबानी के खिलाफ कोर्ट अवमानना के नोटिस पर सुनवाई टली

  • Updated on 2/12/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड के चेयरमैन अनिल धीरूभाई अंबानी और अन्य को जारी अवमानना नोटिस पर सुनवाई बुधवार के लिए स्थगित कर दी। न्यायालय ने एरिक्सन इंडिया की उस याचिका पर ये नोटिस जारी किए थे, जिसमें उन पर 550 करोड़ रुपये की बकाया राशि का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया गया है।

मायावती के बाद अखिलेश को मिला केजरीवाल का साथ, BJP निशाने पर

जस्टिस आर एफ नरीमन और जस्टिस विनीत सरन की पीठ के समक्ष अंबानी, रिलायंस टेलीकाम लिमिटेड चेयरमैन सतीश सेठ और रिलायंस इंफ्राटेल लिमिटेड की चेयरपर्सन छाया विरानी उपस्थित हुए। इन सभी को न्यायालय की अवमानना का नोटिस जारी किया गया था। पीठ ने कहा कि समय की कमी और भोजन अवकाश के बाद विशेष पीठ के बैठने की वजह से अवमानना याचिका के इस मामले में कल सुनवाई जारी रहेगी।

कोलकाता पुलिस कमिश्नर से चिटफंड घोटाले को लेकर CBI की मैराथन पूछताछ

इस मामले में संक्षिप्त सुनवाई के दौरान एरिक्सन इंडिया की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे ने कहा कि शीर्ष अदालत के पहले के दो आदेशों का घोर उल्लंघन किया गया है और उन्होंने (आरकाम) ने अभी तक बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है। पीठ ने तीनों कथित अवमाननाकर्ताओं को कल भी न्यायालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया।

आर्थिक आधार पर आरक्षण : सुप्रीम कोर्ट ने मांगा मोदी सरकार से जवाब

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.