Thursday, Mar 23, 2023
-->
supreme court contempt proceedings on prashant bhushan yogendra yadav say will see rkdsnt

प्रशांत भूषण के खिलाफ अवमानना कार्यवाही: योगेंद्र यादव बोले- हम देखेंगे!

  • Updated on 7/22/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुप्रीम कोर्ट ने न्यायपालिका के प्रति कथित आपत्तिजनक ट्वीट करने के कारण न्यायालय की अवमानना की कार्यवाही के लिए सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता प्रशांत भूषण के खिलाफ नोटिस जारी किया है। इसको लेकर अब स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र मोर्चा संभाल लिया है। योगेंद्र यादव ने प्रशांत भूषण के पक्ष में अब मुहिम चला दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, 'जो सोचता है प्रशांत भूषण को धमका कर चुप कराया जा सकता है, वो जानता नहीं कि यह शख्स किस मिट्टी का बना है। हम देखेंगे!'

विकास दुबे एनकाउंटर : पूर्व जज होंगे आयोग के अध्यक्ष, जांच के लिए 2 माह - सुप्रीम कोर्ट

योगेंद्र यादव की पार्टी स्वराज इंडिया ने भी प्रशांत भूषण के पक्ष में अभियान चला दिया है। पार्टी अपने ट्वीट में लिखती है, 'प्रशांत भूषण तब भी लड़े थे सच और उसूलों के लिए जब कॉंग्रेस का शासन था, अब भी लड़ रहें है सच के लिए जब शाह और शहंशाह की हुक़ूमत है। #StandWithPrashantBhushan।'

भ्रष्ट अधिकारियों को दंडित करने की सलाह पर अमल नहीं होने पर CVC हुआ सक्रिय

यादव अपने एक और ट्वीट में लिखते हैं, 'सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं! आज देश में सच का नाम है प्रशांत भूषण।' इसके साथ ही उन्होंने प्रशांत भूषण के उस ट्वीट को भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने देश के मुख्यन्यायधीश बोबडे के खिलाफ तंज भरा ट्वीट किया था। 

बाबरी मामला खारिज होना मंदिर के ‘शहीदों’ को सच्ची श्रद्धांजलि होगी : शिवसेना

स्वराज इंडिया के यादव ने एक सवाल करते हुए ट्वीट किया है, 'इन दोनों ट्वीट को ध्यान से पढ़िए और सोचिए: इनमें ऐसी क्या बात है जो सच नहीं है?  फिर अपने आप से पूछिए: सच से कोई क्यों परेशान है? फिर सर उठाकर कहिए'

भूषण ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'जब उच्चतम न्यायालय लॉकडाउन की अवस्था में नागरिकों को न्याय के उनके मौलिक अधिकारों से वंचित कर रहा है तब नागपुर स्थित राजभवन में प्रधान न्यायाधीश बगैर मास्क या हेलमेट के भाजपा नेता की 50 लाख की मोटरसाइकिल की सवारी कर रहे हैं।'

BCCI से जुड़े मुद्दों की याचिकाओं पर जल्द सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

 

पत्रकार हत्याकांड : केजरीवाल के बाद ममता ने यूपी की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

अशोक गहलोत को कांग्रेस आलाकमान की नसीहत, संभाल कर बोलें

इसके बाद सोशल मीडिया पर सीजेआई बोबडे के इस कदम पर सवाल उठाए जाने लगे थे। बता दें कि जिस बाइक पर प्रधान न्यायाधीश बोबडे बैठे थे, उसको लेकर कहा गया कि वह भाजपा नेता के बेटे की थी। प्रधान न्यायाधीश की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उठे विवाद पर इस घटना से परिचित लोगों ने बचाव करते हुए बताया कि प्रधान न्यायाधीश को इस बाइक के मालिक के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और उन्होंने इस बाइक पर सवार होने का सिर्फ आनंद लिया था। 

 

 

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.