Thursday, Mar 30, 2023
-->
supreme court directs cbsi and ugc for students results college admission rkdsnt

छात्रों के कॉलेज एडमिशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने CBSE और UGC को दिया निर्देश

  • Updated on 9/23/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने निर्देश दिया कि सीबीएसई (CBSE) 12वीं कक्षा की पूरक परीक्षाओं के नतीजे जल्द से जल्द घोषित करे और साथ ही उसने यूजीसी (UGC) को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि छात्रों को कालेजों में प्रवेश मिले क्योंकि यह असाधारण समय है। शीर्ष अदालत ने सीबीएसई और यूजीसी से कहा कि वे परस्पर तालमेल करके यह सुनिश्चित करें कि 22 से 29 सितंबर तक होने वाली पूरक परीक्षा में शामिल होने वाले दो लाख छात्रों का भविष्य खराब नहीं हो। जस्टिस ए एम खानविलकर और जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ मामले की सुनवाई कर रही है। 

यूपी : बलिया में अनपढ़ लड़की के बैंक खाते में आए 10 करोड़ रुपये, पुलिस जांच शुरू

शीर्ष अदालत ने सुनवाई के दौरान यूजीसी से पहले कहा कि वह 24 सितंबर तक अपने अकादमी कलेण्डर की घोषणा नहीं करे लेकिन बाद में उसे बताया गया कि इसकी घोषणा पहले ही की जा चुकी है। अकादमी कलेण्डर पहले ही जारी कर देने पर गंभीर रूख अपनाते हुये पीठ ने विश्वविद्याल अनुदान आयोग से इस बारे में बृहस्पतिवार तक स्पष्टीकरण मांगा और इसे रिकार्ड में लाने का निर्देश दिया। पीठ ने जानना चाहा, ‘‘इसे कब और किस समय जारी किया गया,आपको यह हमे बताना होगा।’’ 

मुख्य सूचना आयुक्त का पद खाली, नियुक्ति की प्रक्रिया जारी: जितेंद्र सिंह

पीठ ने तल्ख लहजे में कहा, ‘‘हमें अस्पष्ट तारीख न बतायें। हमें तारीख और समय बतायें जब इसे जारी किया गय। क्या यह आदेश के बाद हुआ, या आदेश से पहले या फिर जब मामले की सुनवाई चल रही थी। हम इसकी जांच करेंगे।’’ पीठ ने इसके साथ ही इस मामले को 24 सितंबर के लिये सूचीबद्ध कर दिया और सीबीएसई तथा यूजीसी को कहा कि पूरक परीक्षा में बैठने वाले करीब दो लाख छात्रों को जगह देने के लिये परस्पर तालमेल करें। इससे पहले सुनवाई शुरू होते ही एक याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने कहा कि सीबीएसई की पूरक परीक्षायें आज शुरू हो गयी हैं ओर ये 29 सितबर तक जारी रहेंग। पूरक परीक्षाओं में करीब दो लाख छात्र शामिल हो रहे हैं। 

लक्ष्मी विलास पैलेस मामला: बैजल समेत 3 आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट पर लगाई रोक

तन्खा ने कहा कि यूजीसी भी यहां है और सीबीएसई को जल्द से जल्द परीक्षा के नतीजे घोषित करने चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘यूजीसी को हमें विश्वविद्यालयों में प्रवेश हासिल करने के लिये एक मौका देना होगा।’’ इस पर पीठ ने तन्खा से कहा कि सीबीएसई के नतीजों की घोषणा के बगैर यूजीसी इन छात्रों को कैसे जगह दे सकती है। पीठ ने यूजीसी से कहा कि विषम परिस्थितियां को देखते हुये क्या आयोग के लिये यह संभव है कि पूरक परीक्षा देने वाले इन छात्रों को प्रवेश देने का कोई रास्ता निकल सके। 

अभिनेत्री पूनम पांडेय ने पति के खिलाफ दर्ज कराई मारपीट की शिकायत, गिरफ्तार

इस पर यूजीसी के अधिवक्ता ने कहा कि अगर सीटें उपलब्ध होंगी तो ऐसा किया जा सकता है, लेकिन वह इस बारे में आवश्यक निर्देश प्राप्त करेंगे। पीठ ने तब यूजीसी के वकील से कहा कि वह आवश्यक निर्देश प्राप्त करें और पता करें कि क्या आयोग इस मामले में ऐसा कुछ कर सकता है। साथ ही पीठ ने यूजीसी से जानना चााहा कि कटआफ तारीख के बारे में उसकी योजना क्या है। यूजीसी के वकील ने कहा कि उसे निर्देश प्राप्त करने होंगे लेकिन अक्टूबर के अंत में ऐसा हो सकता है। 

नवजोत सिंह सिद्धू ने भी कृषि विधेयकों को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

सीबीाएसई के वकील ने दलील दी कि पूरक परीक्षा के लिये 1,248 केन्द्र हैं और उत्तर पुस्तिकाओं को क्षेत्रीय केन्द्रों पर लाना होगा। न्यायालय ने कहा कि ये सामान्य नहीं बल्कि असाधारण समय है और सीबीएसई को दो लाख छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुये कदम उठाने होंगे। सीबीएसई के वकील ने कहा कि 3-4 सप्ताह (नतीजे घोषित करने में) लग जायेंगे। पीठने कहा कि उसे एक तारीख बतानी होगी ताकि यूजीसी आगे कदम उठा सके। पीठ ने कहा कि अगर आपके पास तारीख नहीं होगी तो यूजीसी को दिक्कत होगी। 

यूजीसी के वकील ने जब कट आफ की तारीख अक्टूबर के अंत में बतायी तो पीठने कहा कि यह नवंबर का प्रथम सप्ताह भी हो सकता है। यूजीसी के वकील ने कहा कि आयोग पहले ही अपने अकादमिक कलेण्डर को अंतिम रूप दे चुका है और यह अब जारी होने वाला है। पीठ ने यूजीसी से कहा कि वह बृहस्पतिवार तक ऐसा नहीं करे और इस मामलें में उस दिन आगे विचार किया जायेगा।  इस मामले की सुनवाई जब खत्म हो गयी तो यूजीसी के वकील ने पीठ के समक्ष उल्लेख किया कि अकादमिक कलेण्डर पहले ही जारी किया जा चुका है और प्रवेश प्रक्रिया 31 अक्टूबर तक पूरी करनी होगाी। इस पर पीठ ने सख्त रूख अपनाते हुये कहा कि हम इसे बृहस्पतिवार को देखेंगे और आप उस दिन इस बारे में स्पष्टीकरण दे सकते हैं।

 

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

सुशांत मौत मामले में CBI ने दर्ज की FIR, रिया के नाम का भी जिक्र

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.