Saturday, Sep 23, 2023
-->
supreme-court-extends-deadline-to-complete-special-audit-of-sree-padmanabhaswamy-temple

सुप्रीम कोर्ट ने श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर का विशेष ऑडिट पूरा करने की समयसीमा बढ़ाई 

  • Updated on 7/18/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उच्चतम न्यायालय ने ऐतिहासिक श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर की विशेष ऑडिटिंग प्रक्रिया पूरी करने की समयसीमा सोमवार को बढ़ाकर 31 अगस्त 2022 तक कर दी, जो 30 जून 2022 को समाप्त हो गई थी। न्यायमूर्ति यू यू ललित, न्यायमूर्ति एस रवींद्र भट और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की पीठ ने विशेष ऑडिट को पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय का आग्रह करने वाली मंदिर की प्रशासनिक और सलाहकार समिति की याचिका पर यह अवधि बढ़ा दी। 

सेना प्रमुख जनरल पांडेय ने बांग्लादेश के शीर्ष सैन्य कमांडरों से की मुलाकात 

  •  

शीर्ष अदालत ने 13 जुलाई 2020 को कहा था कि त्रावणकोर के पूर्ववर्ती राजपरिवार का केरल के ऐतिहासिक श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर पर प्रबंधन का अधिकार है। शीर्ष अदालत ने केरल उच्च न्यायालय के 2011 के फैसले को खारिज करते हुए अंतिम शासक श्री चिथिरा थिरुनल बलराम वर्मा के छोटे भाई उथरादम थिरुनल मार्तंड वर्मा के कानूनी वारिसों की अपील को स्वीकार कर लिया था। 

जरूरी खाद्य वस्तुओं पर GST लगाने को लेकर विपक्षी दलों ने मोदी सरकार पर साधा निशाना 

उच्च न्यायालय ने मंदिर के प्रबंधन और संपत्ति पर नियंत्रण करने के लिए राज्य सरकार को एक ट्रस्ट स्थापित करने का निर्देश दिया था। वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के बाद ऐतिहासिक मंदिर के प्रशासन और प्रबंधन को लेकर लगभग एक दशक से शीर्ष अदालत में विवाद चल रहा था। 

शिवसेना के 12 सांसद बनायेंगे अलग समूह, मिलेंगे स्पीकर ओम बिरला से: पार्टी सांसद

यह मंदिर के मामलों के प्रबंधन के लिए समिति बनाए जाने के लिए उथरादम थिरुनल मार्तंड वर्मा के कानूनी वारिसों के प्रस्तावों पर सहमत हो गया था। इसने कहा था कि ऑडिट प्रतिष्ठित चार्टर्ड एकाउंटेंट की एक फर्म द्वारा किया जाएगा तथा सलाहकार समिति इस बात पर भी विचार करेगी कि मंदिर की चल एवं अचल संपत्तियों के संरक्षण के लिए और क्या कदम उठाने की आवश्यकता है। 

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने राज्यमंत्री मंयकेश्वर के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस लेने की दी इजाजत

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.