Wednesday, May 31, 2023
-->
Supreme Court to hear petition against electoral bond scheme after Dussehra holidays rkdsnt

चुनावी बांड योजना के खिलाफ याचिका पर सुनवाई दशहरे की छुट्टियों के बाद करेगा सुप्रीम कोर्ट

  • Updated on 10/4/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि वह राजनीतिक दलों के वित्तपोषण और उनके खातों में पारर्दिशता की कथित कमी से संबंधित मामला लंबित रहने के दौरान चुनावी बांड की आगे और बिक्री की अनुमति नहीं देने संबंधी गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) की याचिका पर आठ अक्टूबर को सुनवाई नहीं कर पाएगा।      वकील प्रशांत भूषण ने प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण, जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस हिमा कोहली की पीठ से अनुरोध किया कि ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स’ एनजीओ की जनहित याचिका को आठ अक्टूबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध मामलों की सूची से नहीं हटाया जाए। उनके इस अनुरोध पर पीठ ने यह टिप्पणी की। 

किसानों और उप्र की योगी सरकार में समझौता, मृतकों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा और नौकरी

पीठ ने कहा, ‘‘शुक्रवार (आठ अक्टूबर) का दिन (दशहरे की छुट्टियों से पहले) आखिरी दिन है। हम (शुक्रवार को) इस पर सुनवाई नहीं कर पाएंगे।’’ एनजीओ ने इस साल मार्च में एक अंतरिम आवेदन दाखिल कर केंद्र और अन्य पक्षों को यह निर्देश देने का अनुरोध किया है कि राजनीतिक दलों के वित्तपोषण और उनके खातों में पारर्दिशता की कथित कमी से संबंधित एक मामले के लंबित रहने के दौरान चुनावी बांड की आगे और बिक्री की अनुमति नहीं दी जाए। इस संगठन ने राजनीतिक दलों को अवैध तरीके से और विदेशों से मिलने वाले धन और उनके खातों में पारदर्शिता की कमी के कारण कथित रूप से लोकतंत्र को नुकसान पहुंचने और भ्रष्टाचार के इस मामले पर 2017 में जनहित याचिका दायर की थी। 

तीनों कृषि कानूनों पर रोक लगी है तो किसके खिलाफ विरोध कर रहे हैं किसान संगठन : सुप्रीम कोर्ट 

लंबित याचिका में दाखिल इस आवेदन में संगठन ने दावा किया था कि इस बात की गंभीर आशंका है कि पश्चिम बंगाल और असम समेत कुछ राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले चुनावी बांडों की आगे और बिक्री से ‘‘मुखौटा कंपनियों के जरिये राजनीतिक दलों का अवैध और गैरकानूनी वित्तपोषण और बढ़ेगा।’’ उसने आरोप लगाया कि 2017-18 और 2018-19 के लिए ऑडिट रिपोर्ट में राजनीतिक दलों द्वारा घोषित चुनावी बांडों के आंकड़ों के अनुसार ‘‘सत्तारूढ़ दल को आज तक जारी कुल चुनावी बांड के 60 प्रतिशत से अधिक बांड प्राप्त हुए थे’’। 

लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत पर बेचैन हुए कवि कुमार विश्वास, मीडिया पर कसा तंज

आवेदन में केंद्र को मामला लंबित रहने तक और चुनावी बांड की बिक्री नहीं होने देने का निर्देश देने का अनुरोध करते हुए दावा किया गया है कि अब तक 6,500 करोड़ रुपये से अधिक के चुनावी बांड बेचे गये हैं, जिनमें अधिकतर चंदा सत्तारूढ़ पार्टी को गया है। शीर्ष अदालत ने पिछले साल 20 जनवरी को 2018 की चुनावी बांड योजना पर अंतरिम रोक लगाने से इनकार कर दिया था और योजना पर रोक लगाने की एनजीओ की अंतरिम अर्जी पर केंद्र तथा निर्वाचन आयोग से जवाब मांगा था। सरकार ने दो जनवरी, 2018 को चुनावी बांड योजना की अधिसूचना जारी की थी।

लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत पर बेचैन हुए कवि कुमार विश्वास, मीडिया पर कसा तंज


 

comments

.
.
.
.
.