Sunday, Mar 26, 2023
-->
suresh bhichar wants to become the milkha singh of the country by joining the army

फौज में भर्ती होकर देश के मिल्खा सिंह बनना चाहते हैं सुरेश भींचर

  • Updated on 4/7/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फौज में भर्ती निकालने की मांग पर राजस्थान से 350 किमी. दौड़ कर आए 24 वर्षीय सुरेश भींचर के प्रदर्शन से सभी हैरान हैं। भीषण गर्मी में दौड़ते हुए इतना लंबा सफर करना आसान नहीं था। लेकिन किसान के बेटे और आठ भाई बहिनों के परिवार वाले सुरेश की हिम्मत के आगे सब हतप्रभ रह गए। दौड़ते हुए सुरेश ने देश की शान तिरंगा अपने एक हाथ में थाम रखा था।

जेईई मुख्य परीक्षा का पहला सत्र जून, जबकि दूसरा सत्र जुलाई तक के लिए टला

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सुरेश के लिए ट्वीट कर सरकार से आर्मी भर्ती निकालने की मांग की है और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पत्र लिखकर जल्द से जल्द आर्मी भर्ती निकाले जाने की मांग की। नागौर जिले के नावां गांव के रहने वाले सुरेश भींचर ने कहा कि कोविड से पहले वह कई बार आर्मी भर्ती के लिए गए लेकिन मेडिकल में रह गए। फिर कोरोना महामारी आ गई जिसके कारण आर्मी की तय उम्र 23 से मैं ओवरएज हो गया। सुरेश ने कहा कि उन्होंने 2018 में 1600 मीटर दौड़ के लिए 4.35 मिनट का रिकॉर्ड समय लिया था।

क्यूएस वर्ड रैंकिंग:- आईआईटी दिल्ली के 4 प्रोग्राम टॉप 100 में

सुरेश ने कहा कि आर्मी मैन बनना मेरा सपना है। फौज में भर्ती होकर में देश के लिए मिल्खा सिंह की तरह दौडऩा चाहता हूं। 8 भाई बहिनों के किसान परिवार का होने के कारण मैंने जिला अधिकारी को कई पत्र लिखे कुछ नहीं हुआ। तब मुझे दिल्ली में जाकर रैली में शामिल होने का अवसर मिला। मुझे लगा कि मैं दौडक़र जा सकता हूं। लेकिन मेरे परिवार वाले इसके खिलाफ थे। क्योंकि तापमान बहुत बढ़ चुका है दूरी बहुत ज्यादा थी।

नॉन प्लान एडमिशन के लिए 11 अप्रैल से होंगे आवेदन

मेरे साथ एक लडक़ा आर्मी की तैयारी कर रहा था उसकी नौकरी में लग गई और मेरे चाचा का लडक़ा भी फौज में है। इसलिए मुझे और प्रेरणा मिली कि आर्मी में जाऊंगा। 29 मार्च को शाम 9 बजे मैंने भागना शुरू किया था 2 अप्रैल को दोपहर 1 बजे मैं पहुंच गया। मैंने एक दिन 70 किमी का सफर तय किया। दिल्ली आकर सेना भर्ती मामले को संसद में पहुंचाने के लिए मैंने नागौर एमपी हुनमान बेनीवाल से मुलाकात की।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.