नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्रख्यात सर्जन डॉ. देवी प्रसाद शेट्टी के मुताबिक आने वाले कुछ हफ्तों के दौरान भारत में अतिरिक्त पांच लाख आईसीयू बिस्तरों, दो लाख नर्सों और डेढ़ लाख डॉक्टरों की जरूरत पड़ेगी। उन्होंने भारत में कोविड-19 महामारी की स्थिति और बदतर होने का पूर्वानुमान लगया है। इसके साथ ही इस स्थिति से निपटने के कुछ सुझाव भी दिए हैं। डॉ.शेट्टी ने कहा कि मौजूदा समय में भारत में 75 से 0 हजार आईसीयू बिस्तर हैं और वे महामारी की दूसरी लहर के चरम पर पहुंचने से पहले ही भर चुके हैं।
केजरीवाल सरकार ने अदालत को दी होटल में कोविड सेंटर बनाने का आदेश वापस लेने की सूचना
उन्होंने कहा कि भारत में रोजाना 3.5 लाख नए मामले आ रहे हैं और कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि यह संख्या महामारी के चरम पर पहुंचने पर प्रति दिन पांच लाख हो सकती है। डॉ. शेट्टी ने कहा कि अधिकतर अखबारों की सुॢखयां और मुख्य टेलीविजन चैनलों के प्राइम टाइम में आईसीयू में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिलने पर चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे रातों को नींद नहीं आती क्योंकि खबरों की अगली सुर्खी डॉक्टरों और नर्स के नहीं होने की वजह से आईसीयू में भर्ती मरीजों की मौत को लेकर होने जा रही है।’’
TMC ने पूछा- चुनाव आयोग ने अधिकारियों, CRPF के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य क्यों नहीं की
नारायण हेल्थ फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं संस्थापक डॉ. शेट्टी ने सिम्बायोसिस स्वर्ण जयंती व्याख्यान में बोलते हुए कहा, ‘‘ यह होने जा रहा है, इसको लेकर मुझे कोई शक नहीं है।’’ उन्होंने रेखांकित किया कि प्रत्येक संक्रमित मरीज के साथ पांच से 10 लोग ऐसे हैं जिनकी जांच नहीं हो रही है। इसका अभिप्राय है कि भारत में अब रोजाना 15 से 20 लाख लोग संक्रमित हो रहे हैं। सांख्यिकी के मुताबिक उम्र से परे पांच प्रतिशत संक्रमितों को आईसीयू बिस्तर की जरूरत होती है औसतन 10 दिन मरीज आईसीयू में भर्ती रहता है।
जनता ऑक्सीजन के लिए भटक रही, योगी सरकार ‘झूठ’ बोल रही : अखिलेश यादव
उन्होंने कहा,‘‘ आप सोच सकते हैं कि क्या परिस्थिति है। आप जानते हैं कि हमें क्या करना है? हमें कम से कम पांच लाख आईसीयू बिस्तर की जरूरत अगले कुछ हफ्तों में है।’’ डॉ. शेट्टी ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से बिस्तर मरीजों का इलाज नहीं करते। हमें नर्स, डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ भी उसी अनुपात में चाहिए।’’ उन्होंने रेखांकित किया कि आईसीयू में भर्ती कोविड-1 मरीज का इलाज प्रबंधन अधिकतर नर्स पर निर्भर करता है न कि डॉक्टर पर। डॉ. शेट्टी ने कहा कि महामारी शुरू होने से पहले ही सरकारी अस्पतालों में 78 प्रतिशत विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी थी।
पीएम मोदी ने की वायु सेना के कोरोना संबंधी अभियान की समीक्षा
उन्होंने कहा, ‘‘ हमें कम से कम दो लाख नर्सों और डेढ़ लाख डॉक्टरों की अगले कुछ हफ्तों में जरूरत है जो अगले एक साल तक कोविड-19 मरीजों का इलाज कर सके क्योंकि मौजूदा महामारी करीब चार से पांच महीने तक रहेगी और उसके बाद हमें तीसरी लहर के लिए तैयार रहना चाहिए।’’ डॉ.शेट्टी ने इस समस्या का समाधान भी पेश किया है। उन्होंने कहा कि भारत में करीब 2.20 लाख र्निसंग के विद्यार्थी हैं जिन्होंने विभिन्न र्निसंग स्कूलों में तीन वर्षीय जनरल र्निसंग ऐंड मिडवाइफरी या चार वर्षीय बीएससी पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है और परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।
ऑक्सीजन को लेकर पीएम मोदी युद्ध स्तर पर कर रहे हैं निगरानी : सुप्रीम कोर्ट में केंद्र का हलफनामा
उन्होंने सुझाव दिया कि स्वास्थ्य मंत्रालय और भारतीय नर्सिंग परिषद को इन विद्याॢथयों को अगले एक साल तक कोविड-19 आईसीयू वार्ड में नियुक्त करने पर विचार करना चाहिए और इसके बाद उन्हें स्नातक का प्रमाण पत्र देना चाहिए। सरकार इन्हें अन्य सरकारी नौकरियों में भी प्राथमिकता दे सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘सैन्य बल द्वारा दुश्मन देश के साथ युद्ध के समय अपनाई जाने वाली नीति अपनाई जानी चाहिए...यह शांतिकाल काल नहीं है। यह युद्धकाल है।’’
प्रधानमंत्री मोदी की चाची नर्मदाबेन नहीं रहीं, गुजरात में कोरोना से निधन
डॉ. शेट्टी ने कहा, ‘‘अगर यह होता है, तो मैं आश्वस्त हूं कि ये लड़कियां और लड़के कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई से जुड़ेंगे। यह लड़ाई मेरे उम्र के डॉक्टरों द्वारा नहीं जीती जा सकती है। आपको युवा लोगों की जरूरत है। इनमें से अधिकतर का टीकाकरण हो गया है और स्वाभाविक रूप से कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में इनकी बेहतर स्थिति है।’’ उन्होंने कहा कि इस समय 1.30 लाख युवा डॉक्टर कोविड-19 आईसीयू में काम नहीं कर रहे हैं बल्कि परास्नातक पाठ्यक्रम के लिए नीट की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं जबकि इन पाठ्यक्रमों में केवल 35 हजार सीटें हैं। ऐसे में तुरंत ऑनलाइन परीक्षा करा अगले कुछ दिनों में नतीजें घोषित किए जाने चाहिए।
यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...
किसानों ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का किया विरोध, गांव आए तो लगाए मुर्दाबाद के नारे
अभिषेक बनर्जी के घर सीबीआई, कोयला चोरी मामले में उनकी पत्नी, साली को नोटिस
Delhi-NCR में आज से चलेंगी लोकल ट्रेनें, ऐसे टिकट करनी होगी बुक
किसानों ने आंदोलन तेज करने के लिए अपने नए कार्यक्रमों का किया ऐलान
पश्चिम बंगाल : ममता सरकार ने की पेट्रोल, डीजल पर टैक्स में कमी
केरल में हिंदू युवतियों के इस्लाम में धर्मांतरण पर रिपोर्ट मंगाएंगे केरल के गवर्नर
केरल शास्त्र साहित्य परिषद ने मोदी सरकार के गौ विज्ञान को लेकर उठाए सवाल
J&K: पहलगाम सड़क हादसे में ITBP के 6 जवान शहीद, 35 अन्य घायल
नीतीश की महागठबंधन सरकार का शपथ ग्रहण, तेज प्रताप बने मंत्री
कर्नाटक: सावरकर और टीपू सुल्तान के बैनर पर बवाल, धारा- 144 लागू
OMG! सिद्धार्थ के जाने के बाद Shehnaaz Gill को हुआ फिर से प्यार, इस...
लाल किले से PM मोदी ने साझा किया भविष्य का खाका, जानिए क्या है पंच...
PM मोदी ने लाल किले पर 9वीं बार राष्ट्र ध्वज फहराया, कही ये बात
भ्रष्टाचार, परिवार की बात कर PM ने अपने ही मंत्रियों, उनके पुत्रों पर...
निशुल्क शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्तखोरी नहीं : केजरीवाल
जनता गरीबी और महंगाई से त्रस्त नहीं होती तो आजादी के जश्न में चार...
भागवत ने स्वतंत्रता दिवस पर नागपुर में संघ मुख्यालय पर फहराया तिरंगा