Sunday, Jun 04, 2023
-->
sushant case sui suspects many in cbi investigation riya may be questioned today prshnt

SSR Death Case: संदीप सिंह को लेकर सीबीआई के पास बड़ा सबूत ! कूपर अस्पताल से CBI ने लिए कागजात

  • Updated on 8/25/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में सीबीआई ( CBI) तेजी से जांच को आगे बढ़ा रही है। सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करने के लिए समन जारी कर दिया है। वहीं सीबीआई की टीम वॉटरस्टोन होटल पहुंची है। इसके अलावा सिद्धार्थ पठानी और नीजर से डीआरडीओ ऑफिस में पूछताछ जारी हैं। सीबीआई जांच का आज चौथा दिन है।

Updates:-

  • संदीप सिंह को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, कूपर अस्पताल से CBI ने लिए कागजात

  • DRDO गेस्ट हाउस से सिद्धार्थ पिठानी के साथ रवाना हुए CBI अधिकारी

  • सुशांत के गले में फंदे की गुत्थी को लेकर उलझी सीबीआई, कुर्ते और बेल्ट को लेकर तलाश रही जवाब 

  • सीबीआई को दिशा के फोन से कोई बड़ा सबूत मिला है जिसने रिया के लिए नए सवाल तैयार कर दिए हैं।

  • दिशा सालियान की मौत 7 जून को हुई थी लेकिन उनका फोन 17 जून तक एक्टिवेट था। 

  • सीबीआई की टीन खुद को स्पिरिचुअल हीलर बताने वाले मोहन जोशी शख्स से भी पूछताछ कर सकती है। मोहन जोशी ने दावा किया है कि उन्होंने सुशांत का अवसाद ठीक किया था। सीबीआई जल्द ठाणे निवासी जोशी से सवाल-जवाब करेगी।

  • रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती से CBI पहली बार की पूछताछ कर रही है, यूरोप ट्रिप को समेत कई सवाल पूछे जाएंगे।
  • सीबीआई की टीम स्‍प‍िरिचुअल हीलर से भी पूछताछ करेगी
  • सुशांत के कुक नीरज, स्टाफ दीपेश सावंत और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ में नीरज, सिद्धार्थ और दीपेश के बयान में सीबीआई ने अंतर पाया है।
  • रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मणेशिंदे ने कहा कि रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को CBI से अब तक कोई समन नहीं मिला है। अगर उन्हें कोई समन मिलेगा, तो वे एजेंसी के सामने पेश होंगे।
  • रिया के परिवार को सीबीआई का समन
  • सुशांत और रिया के CA को सीबीआई ने बुलाया

सोनिया गांधी के अध्यक्ष पद छोड़ने पर बोले शिवराज, कांग्रेस को डूबने से कोई नहीं बचा सकता

दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और बावर्ची नीरज सिंह से कल की गई थी पूछताछ
इससे पहले सीबीआई अधिकारियों ने रविवार को सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और बावर्ची नीरज सिंह और घरेलू सहायक दीपेश सावंत से डीआरडीओ अतिथि गृह में अभिनेता की मौत के सिलसिले में पूछताछ की थी। 

इन तीनों से सीबीआई अधिकारियों ने करीब पांच घंटे तक पूछताछ की गई और बाद में करीब पौने तीन बजे वह इन लोगों को अपने साथ लेकर उपनगरीय बांद्रा के मॉन्ट ब्लांक अपार्टमेंट स्थित सुशांत के घर गए। 

पीएम मोदी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल चुनाव लड़ेगी और जीतेगी BJP : विजयवर्गीय 

कई पहलुओं पररिया से हो सकती है पूछताछ
बता दें कि सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती पर कई तरह के आरोप लगे हैं। सुशांत के पिता के के सिंह ने एफआईआर में  रिया पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। रिया पर ब्लैकमेलिंग से लेकर सुशांत को धोखा देना, सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपये निकालना, जैसे आरोप है इसके अलावा सुशांत के पिता ने यहां तक कहा था कि रिया ने सुशांत को परिवार से अलग करने की कोशिश की थी। अब इन सभी पहलुओं पर सीबीआई रिया से सवाल-जवाब कर सकती है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.