Monday, Dec 11, 2023
-->
sushant death case bjp manoj tiwari said supreme court verdict wins justice rkdsnt

सुशांत केस : मनोज तिवारी बोले- सुप्रीम कोर्ट का फैसला न्याय की जीत

  • Updated on 8/19/2020


नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की सीबीआई जांच का रास्ता साफ करने वाले उच्चतम न्यायालय के फैसले का बुधवार को स्वागत किया और इसे न्याय की जीत करार दिया। उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से लोकसभा सदस्य तिवारी ने इससे पहले इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की थी। उन्होंने जून में पटना जाकर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से मुलाकात भी की थी। 

सुशांत मामले में सीबीआई जांच को लेकर रिया के वकील बोले- सच वैसा ही रहेगा

उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने पटना में रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं के तहत दर्ज प्राथमिकी को सीबीआई को सौंपने के फैसले को बरकरार रखा। न्यायालय ने यह फैसला चक्रवर्ती की याचिका पर दिया जिसमें उन्होंने प्राथमिकी को मुंबई स्थानांतरित करने का अनुरोध किया था। 

कभी सरकार के निशाने पर रहे लवासा ने चुनाव आयुक्त के रूप में दिया इस्तीफा

कोरोना संकट में यूनिवर्सिटी परीक्षाओं को लेकर UGC ने सुप्रीम कोर्ट में रखा अपना पक्ष

तिवारी ने कहा, ‘‘ मैं व्यक्त नहीं कर सकता, अब मुझे कितनी राहत महसूस हो रही है। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस मामले में अपनी आवाज उठाई। यह आदेश (उच्चतम न्यायालय) देश में न्याय की जीत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले में कुछ परिवारों को अपने संबंधों के पोस्टमॉर्टम से गुजरना पड़ा, कई निजी तस्वीरों को जारी करना पड़ा और कई दुविधाओं से गुजरना पड़ा क्योंकि राज्य (महाराष्ट्र) ने सच्चाई छिपाने की कोशिश की। अब सुशांत सिंह राजपूत मामले में सच्चाई को न्याय मिलेगा।’’ 

फेसबुक को लेकर फिर बोले राहुल- लोकतंत्र से छेड़छाड़ नहीं होने देंगे

 

 

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

प्रशांत भूषण केस में SC का फैसला संवैधानिक लोकतंत्र को कमजोर करने वाला : येचुरी

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.