Thursday, Sep 28, 2023
-->
sushant-singh-rajput-and-kartik-aryan-to-work-with-amitabh-bachchan

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आ सकते हैं कार्तिक और सुशांत

  • Updated on 7/3/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इन दिनों कार्तिक आर्यन के सितारे बुलंद है। एक के बाद एक बड़ी फिल्में उनकी झोली में गिरती जा रही हैं। हाल ही में खबर आई थी कि वह दिनेश विजन की फिल्म 'लुका छुप्पी' में कृति सनोन के साथ रोमांस करते नजर आएंगे और अब खबर है कि वह फिल्म 'आंखे 2' में भी नजर आ सकते हैं, जिसे राजतरु स्टूडियोज लिमिटेड द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा। 

18 साल बाद इस सुपरहिट टीवी सीरियल का रिमेक बनाने जा रही हैं एकता

कार्तिक के अलावा सुशांत सिंह राजपूत और अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अमिताभ बच्चन इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं इसलिए वह फिल्म में बने हुए हैं। 

Navodayatimesखबरों कि मानें तो, मेकर्स फिल्म में दो यंग एक्टर्स को लेना चाहते थे, जिसके लिए सुशांत और कार्तिक का नाम फाइनल लिस्ट में शामिल किया गया है। इसके साथ ही बाकी नामों पर भी चर्चा हो रही है। 

साल 2002 में आई फिल्म 'आंखे' तीन नेत्रहीन युवकों के बारे में थी। जिन्हें बैंक चोरी करने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है। 

Navodayatimesबता दें कि साल 2016 में  प्रोड्यूसर गौरंग दोषी और डायरेक्टर अनीश बजमी ने 'आंखे 2' का प्रोमो रिलीज किया था। उस समय फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ अर्जुन रामपाल और अरशद वारसी होने वाले थे लेकिन इस फिल्म को लेकर प्रोड्यूसर के बीच कानूनी लड़ाई शुरु हो गई, जिसके बाद इसे लेकर बात आगे नहीं बढ़ पाई थी। 

दरअसल, राजतरु स्टूडियोज लिमिटेड ने गौरंग दोषी को लीगल नोटिस दिया था, क्योंकि राजतरु स्टूडियोज लिमिटेड ने 2002 की फिल्म 'आंखे' के राइट्स सालों पहले गौरंग दोषी से खरीदे थे और अब कानूनी लड़ाई जीतने के बाद इस फिल्म को राजतरु स्टूडियोज लिमिटेड द्वारा बनाया जा रहा है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.