Tuesday, May 30, 2023
-->
sushant singh rajput casecbi marathon inquiry rhea chakerborty tough questions ask rkdsnt

सुशांत मामला: रिया से CBI की मैराथन पूछताछ, पूछे कड़े सवाल

  • Updated on 8/28/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने की आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakerborty) से सीबीआई (CBI) की मैराथन पूछताछ हुई। डीआरडीओ अतिथि गृह में रिया से कड़े सवाल पूछे गए। यह पहला मौका है जब अभिनेता की मौत के मामले में सीबीआई 28 वर्षीय रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। इस दौरान रिया भी अपने बचाव में दस्तावेज लेकर पहुंची। इस दौरान शाम को रिया को छोटा सा ब्रेक दिया गया है। इसके बाद फिर से पूछताछ का सिलसिला जारी हो गया। रिया से फिर पूछताछ के लिए समन जारी किया जा सकता है।

अयोध्या केस का फैसला सुनाना चुनौतीपूर्ण रहा: जस्टिस रंजन गोगोई

अधिकारी ने बताया कि चक्रवर्ती को शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे जांच टीम के समक्ष पेश होने के लिए एजेंसी ने तलब किया था। उन्होंने बताया कि चक्रवर्ती उपनगरीय सांता क्रूज स्थित डीआरडीओ अतिथि गृह जाने के लिए सुबह 10 बजे अपने घर से निकलीं। एजेंसी की जांच टीम यहीं रह रही है। अधिकारी ने बताया कि चक्रवर्ती से पहले राजपूत के दोस्त और उनके साथ फ्लैट साझा करने वाले सिद्धार्थ पिठानी और प्रबंधक सैमुअल मिरांडा पूछताछ के लिए डीआरडीओ अतिथि गृह पहुंच चुके थे। 

दिल्ली हाई कोर्ट ने मुसलमानों से जुड़े सुदर्शन टीवी के कार्यक्रम के प्रसारण पर लगाई रोक

सीबीआई टीम अभिनेता की मौत के मामले की जांच के लिए पिछले आठ दिन से शहर में है। बृहस्पतिवार को एजेंसी ने चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती का बयान दर्ज किया था। एजेंसी ने शौविक से आठ घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया। सीबीआई इस मामले में अब तक अभिनेता के साथ फ्लैट में रहने वाले उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, खाना बनाने वाले नीरज सिंह और घरेलू सहायक दीपेश सावंत और अन्य से पूछताछ कर चुकी है। 

सुशांत मामले में आदित्य ठाकरे के नाम को लेकर फडणवीस ने BJP का रुख किया साफ

सीबीआई द्वारा इस मामले की जांच अपने हाथों में लिए जाने से पहले मुंबई पुलिस अभिनेत्री का बयान दर्ज कर चुकी है। पिछले सप्ताह उच्चतम न्यायालय ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने का रास्ता साफ कर दिया था। राजपूत के पिता ने पटना में रिया और अन्य पर अभिनेता को आत्महत्या के लिए उकसाने और धन की हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। 34 वर्षीय अभिनेता सुशांत 14 जून को उपनगरीय बांद्रा में अपने फ्लैट में फंदे से लटके हुए मिले थे।

सुशांत राजपूत मामलें में निशाने पर प्रोड्यूसर संदीप सिंह, कांग्रेस ने उठाया ‘BJP एंगल’

 

 

यहां पढ़ें सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी कुछ अहम खबरें 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.