Monday, Oct 02, 2023
-->
sushant-singh-rajput-death-case-cbi-investigation-list-of-questions-asked-to-rhea-prsgnt

सुशांत के साथ फर्स्ट Date से लेकर Live-In तक, CBI ने रिया चक्रवर्ती से पूछे ये सवाल, सामने आई लिस्ट

  • Updated on 8/28/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Death Case) के केस में सीबीआई (CBI Investigation) की जांच का आज 8वां दिन है। आज सीबीआई रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से पहली बार पूछताछ कर रही है। इस दौरान रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती भी उनके साथ मौजूद हैं। 

बताया जा रहा है कि मुंबई के सांताक्रूज इलाके में डीआरडीओ गेस्टहाउस में रिया, शोविक के अलावा सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा भी सीबीआई जांच के लिए मौजूद हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि सीबीआई ने सभी एक साथ इसलिए बुलाया है ताकि सभी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा सके। 

रिया ने सुशांत को लेकर बोला बड़ा झूठ, अंकिता लोखंडे ने दिखाया आईना, Video शेयर कर पूछा- क्या यही है..

वहीँ, एक चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने सुशांत और अपने रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए। रिया ने गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से सुशांत के केस की सीबीआई जांच करने की मांग की थी। इस बारे में रिया ने चैनल से बातचीत में कहा कि वो जानना चाहती थी कि अगर ये सुसाइड है तो मैं ऐसा क्या हुआ उन दिनों में सुशांत के साथ नहीं थी। मैंने देखा कि बिहार पुलिस बेसलेस है और इसलिए मैंने सीबीआई जांच की मांग की थी। 

आज सीबीआई ने रिया से उनकी सुशांत से पहली मुलाकात से लेकर उनके सुशांत के घर छोड़ने तक को लेकर कई सवाल किये, आइये एक नजर डालते हैं सीबीआई द्वारा किए गए सवालों पर.....

सीबीआई अधिकारियों ने ये सवाल रिया चक्रवर्ती से पूछे हैं....

- आप सुशांत से पहली बार कब मिलीं?
- आपकी सुशांत से दोस्ती कैसे शुरू हुई?
- एक दूसरे के करीब आप दोनों कब आए?
- आप कब सुशांत सिंह के घर रहने के लिए कब गईं?
- सुशांत के साथ यूरोप जाने की प्लानिंग किसने की थी?
- यूरोप टूर का प्लान लास्ट मिनट में क्यो चेंज किया गया?
- भाई शोविक को साथ में क्यों लिया गया?
- विदेश में होटल में क्या हुआ था?
- होटल क्यों छोड़ा था?
- गोया की पेंटिंग देखकर क्या सुशांत डर गए थे?
- सुशांत सिंह कब बीमार हुए?
- सुशांत का चेकअप कितने डाक्टर्स ने किया?
- उन सभी डाक्टर्स की डिटेल्स क्या है?
- सुशांत डिप्रेशन में थे आपको ये कैसे पता चला?
- सुशांत को कौन-कौन सी दवाइयां दी जाती थीं?
- आपने  8 जून को ऐसा क्या हुआ कि घर छोड़ दिया?
- क्या उसके बाद सुशांत ने आपसे या आपने सुशांत से संपर्क किया?

यहां पढ़ें सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी कुछ अहम खबरें 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.