Friday, Mar 24, 2023
-->
sushant singh rajput father photo viral on social media anjsnt

सुशांत के पिता की ये तस्वीर देख रो पड़ेंगे आप, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ प्रार्थना सभा का Video

  • Updated on 6/25/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के फैसले ने पूरे देश को हैरत में डाल दिया कि 34 साल के सुशांत ने अचानक ऐसा फैसला क्यों ले लिया।उनके यूं अचानक चले जाने के बाद उनका पूरा परिवार सदमें हैं तो वहीं अपने इकलौते बेटे को खोने के बाद सुशांत के पिता बिल्कुल टूट गए हैं।

हाल ही में सुशांत की तस्वीर के साथ उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई जिसने भी उस तस्वीर को देखा उसकी आंखें नम हो गई। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर सुशांत के प्रार्थना सभा है। जो पटना में रखी गई थी।इस तस्वीर में साफ - साफ नजर आ रहा है कि एक पिता अपने बेटे को खोने के बाद बिल्कुल अकेला पड़ गया है।

बड़ा खुलासा: Suicide के 10 दिन पहले इस शख्स को लेकर रिया की हुई सुशांत से लड़ाई

देखें तस्वीर

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Father pays homage OM Shanti #SushantSinghRajput prayer meet at his house in #patna #ripsushantsinghrajput #instalove ##movies 🙏❤️

जून 24, 2020 को 11:11पूर्वाह्न PDT बजे को Manav Manglani (@manav.manglani) द्वारा साझा की गई पोस्ट

सुशांत को सुनाई देने लगीं थीं अजीब आवाजें
वहीं नेशनल हेराल्ड इंडिया के मुताबिक महेश भट्ट के साथ काम करने वाली राइटर सुहृता सेनगुप्ता (Suhrita Sengupta) ने खुलासा किया है कि सुशांत की हालत इतनी बिगड़ गई थी कि उनको अजीबो-गरीब आवाजें सुनाई देने लगीं थीं। इसके साथ ही सुशांत को ऐसा महसूस होने लगा था कि कोई उन्हें मार देगा। वो बाहरी दुनिया से कटने लगे थे। सुशांत में कुछ ऐसे बदलाव आ रहे थे जिसे देखकर रिया भी काफी डर गईं थीं और तब महेश भट्ट ने उन्हें सुशांत से दूरी बनाने की सलाह दी थी। 

Exclusive: सुशांत की मौत के बाद सामने आए मनोज वाजपेयी, नेपोटिज्म को लेकर किए किए बड़े खुलासे

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Glimpse of #SushantSinghRajput prayer meeting at his house in #patna today #family #love #ripsushantsinghrajput 🙏❤️ #youshallbemissed 🤗

जून 21, 2020 को 10:24पूर्वाह्न PDT बजे को Manav Manglani (@manav.manglani) द्वारा साझा की गई पोस्ट

सुशांत की मौत की वजह बना बॉलीवुड !
वहीं सिर्फ साफ ही नहीं, बल्कि इंडस्ट्री से कई सेलेब्स ने सुशांत की मौत का जिम्मेदार बॉलीवुड को ठहराया है। उनका कहना है कि सुशांत कोई स्टार किड नहीं थे, इसलिए उन्हें इंडस्ट्री में नेपोट‍िज्म का सामना करना पड़ रहा है। जबकि कुछ का ये भी कहना है कि वो आर्थिक रूप से परेशान थे। वहीं खबरें तो ये भी आई हैं कि सुशांत को कई बड़े बैनर ने बैन कर दिया था। इनमें से यशराज प्रोडक्शन, धर्मा प्रोडक्शन, साजिद नाडियाडवाला, टी-सीरीज, सलमान खान प्रोडक्शन, दिनेश वीजन, बालाजी फिल्म्स जैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस का नाम सामने आ रहा है। 

Lockdown में मदद के लिए आगे आई अमृता राव, किराएदारों का माफ किया 4 महीने का Rent

सुशांत की मौत पर बोलीं पायल रोहतगी- यश राज फिल्मस ने एक्टर की जान ले ली

अंतिम संस्कार में पहुंचे थे ये लोग
अभिनेता का अंतिम झलक पाने के लिए काफी संख्या में लोग खड़े थे। अभिनेत्री कृति सैनन के साथ कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा समेत उनके कई करीबी दोस्त राजपूत की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए श्मशान घाट पहुंचे थे। छाबड़ा ने राजपूत की आगामी फिल्म ‘‘दिल बेचारा’’ का निर्देशन किया है। सैनन ने राजपूत के साथ 2017 की फिल्म ‘‘राब्ता’’ में काम किया था। राजपूत की दोस्त रिया चक्रवर्ती भी अस्पताल जाने के बाद दाह संस्कार में शामिल हुईं। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.