नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता द्वारा रिया चक्रवर्ती पर दर्ज कराई गई एफआईआर ने इस केस को एक नया मोड़ दे दिया है। एफआईआर पर कार्रवाई करते हुए बिहार पुलिस जांच के लिए मुबंई पहुंच चुकी है।
जहां एक तरफ बिहार पुलिस रिया चक्रवर्ती की तलाश कर रही है, वहीं दूसरी तरफ रिया खुद को बचाने के लिए कानूनी रास्तों को तलाशने में जुटी हुईं हैं। इसी बीच सुशांत के मामा, रमेश चंद्रा सिंह ने पंजाब केसरी/नवोदय टाइम्स से खास बातचीत में इस केस को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। आईए जानते हैं इस बातचीत के प्रमुख अंश:
सुशांत सिंह राजपूत के Suicide को सुब्रमण्यम स्वामी ने बताया Murder, गिनाई ये 26 बड़ी वजहें...
आत्महत्या नहीं, हत्या है ये- रमेश चंद्रा रमेश चंद्रा ने सुशांत की मौत को आत्महत्या नहीं बल्कि एक हत्या बताया है। उन्होंने कहा कि हम इसे हत्या ही मान रहे हैं और इस हत्या के बहुत सारे सबूत हैं जो सोशल मीडिया पर भी मौजूद हैं। इन सारे सबूतों को मिटाने की बहुत कोशिश की गई लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। जिस तरह से सुशांत को मारकर फंदे पर लटकाया गया वो बहुत ही दर्दनाक है। इतना कुछ करने के बाद भी लोग कहते हैं कि वो जिंदा था, सोशल मीडिया पर सबूत भी सामने आए कि उसकी ऊंगली हिल रही थी, उसका शरीर हिल रहा था, अगर उसे सही समय पर इलाज मिल गया होता तो वो बच सकता था लेकिन जिन लोगों ने उसकी हत्या की उन्हें पता था कि सुशांत बच गया तो उनकी पूरी कहानी सामने आ जाएगी इसलिए उन्होंने उसे सही इलाज नहीं मिलने दिया।
सुशांत केस में अनिल देशमुख ने दिया बड़ा बयान, कहा- नहीं होगी CBI जांच रिया के साथ-साथ एक पूरा गिरोह है शामिल रमेश चंद्रा ने कहा कि रिया पर एफआईआर दर्ज हो गई है लेकिन ये उसके अकेले का काम नहीं है, बल्कि इसके पीछे पूरा एक गिरोह है जिन्होंने मिलकर इसे हत्या को अंजाम दिया है। जब पुलिस इस केस की परत-दर-परत तफ्तीश करेगी तो निश्चित रूप से इसका खुलासा होगा।
सुशांत के भाई ने किया बड़ा खुलासा, कहा- बैंक डिटेल से सामने आएगा Sushant के मौत का सच मुंबई पुलिस ने नहीं की सही तरीके से जांच रमेश चंद्रा ने मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए बताया कि सुशांत का परिवार लगातार मुंबई पुलिस की जांच को फॉलो कर रहा था कि वो जांच की किस तरह से आगे ले जा रही है लेकिन मुंबई पुलिस ने ना तो एफआईआर दर्ज की और ना ही इस मामले में कुछ किया, वो अब तक सिर्फ पूछताछ ही करती रही। अगर मुंबई पुलिस ने सही तरीके से जांच की होती तो अब तक ये केस काफी आगे बढ़ चुका होता और कई लोगों के नाम सामने आ चुके होते।
जानिए क्या होती है Zero FIR जो सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ की गई है दर्ज परिवार ने अब तक इसलिए नहीं की थी सीबीआई जांच की मांग परिवार द्वारा देरी से जांच की मांग पर रमेश चंद्रा ने कहा कि बिहार में अगर किसी का देहांत हो जाता है तो 13 दिनों तक घर में काम होता है, 14वें दिन ही आप उस काम से मुक्त होते हैं। सुशांत की अकाल मृत्यु के कारण कई और पूजा थीं जिसमें उनका पूरा परिवार व्यस्त था। सुशांत की मौत से उनके पिता और उनका परिवार इतना टूट गया था कि वो किसी से बात ही नहीं कर पा रहा था। कुछ दिनों बाद सुशांत के पिता की तबीयत खराब हो गई। जब वो थोड़ा ठीक हुए तो उन्होंने लीगल एक्शन लिया। मुझे लगता है अब यही एफआईआर सीबीआई जांच का आधार बनेगी।
Sushant case: पटना पुलिस ने सुशांत केस में पहले FIR करने से किया था इनकार, जानिए क्यों? बॉलीवुड में मौजूद गैंग को लगने लगा था सुशांत से डर रमेश चंद्रा ने कहा कि सुशांत की मैनेजर के साथ-साथ उनके कई और करीबी दोस्त अब इस दुनिया में नहीं है, ये एक कड़ी बन गई थी और हमें लगता है इस कड़ी का सुशांत की मौत से संबंध है, ऐसा सुशांत को रास्ते से हटाने के लिए किया गया। सुशांत जिस तरह से अपने करियर में आगे बढ़ रहे थे उससे बॉलीवुड में जो नेपोटिज्म को बढ़ावा देने वाले लोग हैं और जो गैंग है उन्हें डर लगने लगा था। इस गैंग में मौका देने वाले कई बड़े लोग भी हैं और सेटिंग करने वाले भी हैं। रिया चक्रवर्ती को ही देख लीजिए की जिस तरह से फोटो वायरल हुई महेश भट्ट के साथ वो बहुत ही शर्मनाक थी।
सिक्किम के नाकुला में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई झड़प, 20 चीनी सैनिक...
यौन शोषण मामले में कोर्ट बोला त्वचा से त्वचा का ‘सीधा संपर्क’ नहीं तो...
ट्रैक्टर परेड पर बोले राकेश टिकैत- हमारे पास होगा डंडा और झंडा, किसी...
3yearsOfPadmaavat: भावुक हुए रणवीर, शेयर किया फिल्म का यह अनदेखा...
PM स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना का UP ने उठाया सबसे ज्यादा...
गठबंधन में धोखाधड़ी! नीतीश ने कहा- कर्पूरी ठाकुर की तरह मुझे भी CM पद...
WhatsApp प्राइवेसी पॉलिसी पर दिल्ली HC का बड़ा बयान, कहा- ऐप डाउनलोड...
Tejas विमानों को लेकर बोले HAL चीफ- तेजस के आगे फेल हैं चीन का JF-17
महाराष्ट्र: मुंबई के आजाद मैदान में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन...
ट्रैक्टर रैली पर PAK की नापाक साजिश का पर्दाफाश, दिल्ली पुलिस ने...