Wednesday, Mar 29, 2023
-->
sushil-modi-said-lalu-yadav-insulted-the-dalit-leader-congress-broke-the-alliance-albsnt

 सुशील मोदी ने कहा- लालू यादव ने किया दलित नेता का अपमान, कांग्रेस तोड़े गठबंधन

  • Updated on 10/26/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिहार उपचुनाव को लेकर महागठबंधन लगातार चर्चा में है। दरअसल जब से बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने बिहार कांग्रेस प्रभारी को भकचोनर कहा तबसे राज्य में घमासान मचा हुआ है। इसी कड़ी में राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कांग्रेस को सुझाव देते हुए कहा कि अगर थोड़ी सी मान का ध्यान है तो लालू की पार्टी से गठबंधन तोड़ लेी चाहिये।

जिले के 62 घाटों पर मनाया जाएगा छठ, तैयारियों को लेकर अधिकारियों में हुआ मंथन

बता दें कि सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस के दलित नेता का अपमान हुआ है। लेकिन कांग्रेस नेतृत्व लालू प्रसाद यादव के खिलाफ चुप्पी साधे हुए है। इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं में गलत संदेश जाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी को लालू का जवाब गठबंधन तोड़कर देना चाहिये। उन्होंने कहा कि लालू ने कांग्रेस के प्रभारी  का अपमान करके सोनिया गांधी का ही अपमान किया है। हालांकि उन्होंने लालू के कुशेश्वसरस्थान और तारापुर में प्रचार पर कहा कि अभी-भी बिहार की जनता को सब याद है। लालू राज में किस तरह से लोगों को बंदूक की नली पर अपहरण कर लिया जाता था। उस समय अपराधियों का बोलबाला था। 

सरकार बनी तो यूपीवासियों को भी करवाएंगे अयोध्या की तीर्थ यात्रा: अरविंद केजरीवाल 

मालूम हो कि बिहार के दो सीट के लिये प्रचार अभियान अब अपने अंतिम चरण पर पहुंच गया है। सुशील मोदी ने व्यंग्य किया कि जब राजद ही पिछले विधानसभा चुनाव में लालू का पोस्टर गायब कर दिया। इससे समझा जा सकता है कि लालू का कितना असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि एनडीए की भारी जीत होगी।    
 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.