Sunday, Oct 01, 2023
-->
sushma-swaraj-bjp-starts-survey-on-twitter-over-trolling-getting-users-mix-supports

सुषमा स्वराज ने ट्रोलिंग से आहत होकर Twitter पर शुरू किया सर्वेक्षण

  • Updated on 7/1/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हिंदू-मुस्लिम दंपति के पासपोर्ट से संबंधित विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर अपशब्दों को झेल रहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर एक सर्वेक्षण शुरू किया है। इसमें उन्होंने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वालों से पूछा है कि क्या वे इस तरह की ट्रोलिंग को अपनी स्वीकृति देते हैं।  

बाबा रामदेव ने लंदन में की गडकरी की बढ़ाई, खफा हो गईं उमा भारती

केजरीवाल ने पूर्ण राज्य के मुद्दे पर पीएम मोदी, राहुल गांधी पर साधा निशाना

शाम तक 1 लाख 20 हजार से ज्यादा लोगों ने इस सर्वेक्षण में भाग लिया और अपनी राय भी जाहिर कीं। इसमें 57 फीसदी लोगों ने सुषमा का सपोर्ट किया तो 43 फीसदी लोगों ने ट्रोल्स का समर्थन किया। कई दिन तक चली ट्रोलिंग के बाद मामला कल तब आगे बढ़ गया, जब सुषमा के पति ने एक ट्विटर यूजर के एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया, जिसमें उनसे कहा गया है कि वह उनकी (सुषमा) पिटाई करें और उन्हें मुस्लिम तुष्टीकरण ना करने की बात सिखाएं।'

उत्तराखंड की निलंबित शिक्षिका बोली- शिक्षा मंत्री नहीं, CM रावत मांगे माफी

हिंदू-मुस्लिम दंपति को कथित तौर पर अपमानित करने के मामले में लखनऊ स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र के अधिकारी विकास मिश्रा के ट्रांसफर के प्रकरण में अपने खिलाफ किए जा रहे अपमानजनक ट्वीट में से कुछ को सुषमा रीट्वीट कर रही हैं। सुषमा ने बीती रात ट्िवटर सर्वेक्षण शुरू किया और लोगों से पूछा कि क्या इस तरह की ट्रोलिंग ठीक है। 

शिवसेना बोली- आपातकाल की वजह से नहीं भुला सकते इंदिरा गांधी का योगदान

स्विस बैंकों में धन राशि के हिसाब से भारत का स्थान 88 से 73 पर पहुंचा

उन्होंने ट्वीट किया , 'मित्रो मैंने कुछ ट्वीट लाइक किए हैं। यह पिछले कुछ दिन से हो रहा है। क्या आप ऐसे ट्वीट को स्वीकृति देते हैं ?' अपनी पत्नी पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाने वाले शख्स को जवाब देते हुए सुषमा के पति ने आज कहा कि इस तरह के शब्दों ने उनके परिवार को असहनीय दुख दिया है।  

गुर्जरों को आरक्षण देने के मुद्दे पर राजस्थान सरकार उठाएगी बड़ा कदम

सुषमा के पति कौशल ने ट्वीट किया, 'आपके शब्दों ने हमें असहनीय दुख दिया है। आपको एक बात बता रहा हूं कि मेरी मां का 1993 में कैंसर से निधन हो गया। सुषमा एक सांसद और पूर्व शिक्षा मंत्री थीं। वह एक साल तक अस्पताल में रहीं। उन्होंने मेडिकल अटेंडेंट लेने से मना कर दिया और मेरी मरती मां की खुद देखभाल की।'

मायावती ने पूछा- स्विस बैंकों में भारतीयों के धन बढ़ोतरी का श्रेय लेंगे PM मोदी?

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.