Thursday, Mar 23, 2023
-->
Swachhta Pakhwada begins in Sahitya Akademi

साहित्य अकादमी में स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत

  • Updated on 4/19/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। साहित्य अकादमी में सोमवार को स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत की गई। इस अवसर पर अकादमी के सभी कर्मचारियों ने शपथ ग्रहण करते हुए संकल्प लिया कि वह पूरे वर्ष में 100 घंटे सफाई का स्वयं प्रयास करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। 29 अप्रैल तक आयोजित किए जा रहे इस स्वच्छता पखवाड़े में अकादमी सचिव के श्रीनिवासराव ने कहा कि स्वच्छता मानसिक एवं शारीरिक उन्नति के लिए आवश्यक है। अत: इसे हमें पूरी ईमानदारी से अपनाना चाहिए।

IIITD ने लड़कियों के लिए तैयार किया ब्यूटीफाई एप

स्वच्छता पखवाड़े में कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन 
दिल्ली कार्यालय में 20 अप्रैल को शाम 4 बजे पर्यावरण और साहित्य विषय पर एक परिसंवाद का आयोजन किया जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक विंदेश्वर पाठक होंगे। इस कार्यक्रम में राहुल देव, बीएल गौड़ आदि भी भाग लेंगे। स्व'छता पखवाड़े के अंतर्गत अकादमी के दिल्ली कार्यालय सहित अन्य क्षेत्रीय कार्यालयों में भी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

comments

.
.
.
.
.