Wednesday, Jun 07, 2023
-->
swaminarayan-sampraday-priest-bhakti-prasad-attacked-by-two-unidentified-miscreants

गुजरात: स्वामी नारायण मंदिर के पुजारी पर हमला, BJP ने कांग्रेस पर लगाया ये बड़ा आरोप

  • Updated on 12/8/2017

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बीजेपी के कार्यक्रम से लौटने के दौरान गुजरात में स्वामी नारायण मंदिर के पुजारी महेंद्र स्वामीनारायण स्वामी पर हमला किया गया। इस हमले में उनकों चोट भी आई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

वहीं बीजेपी ने इस हमले के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार बताया है। हालांकि इस संबंध में पुलिस ने कुछ साफ नहीं कहा है। उनका कहना है कि हमलावरों की अभी पहचान नहीं हो पाई है, फिलहाल आरोपियों की धड़पकड़ के लिए छानबीन शुरू कर दी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

राज्यसभा सदस्यता रद्द होने पर कोर्ट जाएंगे शरद यादव

गौरतलब है कि 9 दिसंबर को गुजरात विधानसभा के लिए पहले चरण के लिए मतदान होगा। तो वहीं दूसरी तरफ सभी राजनीतिक दल ने दूसरे चरण के चुनाव की तैयारी में लग गए हैं। इसकी के तहत आज भी कई जगहों पर बीजेपी और कांग्रेस की रैली का आयोजन किया गया है। यहां तक की राहुल गांधी गुजरात फतह करने के लिए  आज से 12 दिसंबर तक वहां ही रहने का फैसला किया है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.