Tuesday, Dec 12, 2023
-->
swara bhaskar bollywood  start campaigned for up bihar migrant workers trapped in delhi rkdsnt

स्वरा भास्कर ने दिल्ली में फंसे प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए चलाई मुहिम

  • Updated on 5/21/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया पर एक खास मुहिम चलाई है। इसके लिए उन्होंने एक टीम भी बनाई है। यह टीम उत्तर प्रदेश या बिहार में अपने घर वापिस जाने वाले दिल्ली में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए काम कर रही है। इसको लिए स्वरा ने एक फॉर्म बनाया है, जिसे भरने के बाद प्रवासी मजदूरों की मदद की जाएगी। 

छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने शुरू की "राजीव गांधी किसान न्याय योजना", प्रियंका-सोनिया उत्साहित

कन्हैया का भाजपा सरकार पर तंज, बोले- इनको इंसानों से ज्यादा 'कागज' की परवाह

स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'अगर आप दिल्ली या दिल्ली के आस पास रहने वाले किसी श्रमिक/श्रमिकों को जानते हैं जिन्हें उत्तर प्रदेश या बिहार में अपने घर  वापिस जाना है तो उनके नाम, मोबाइल नम्बर, गंतव्य और अभी वह कहाँ हैं ये सब डिटेल इस फ़ॉर्म में भरें! हमारे साथी आपकी मदद करेंगे! ' 

चंद्रशेखर ने अलका से की मायावती से माफी मांगने की बात, कांग्रेस नेता बोलीं- नहीं हूं सावरकर

इस ट्वीट को लेकर कुछ लोगों ने फॉर्म को लेकर सवाल उठाने शुरु कर दिए हैं। इसका उत्तर उन्होंने कुछ इस अंदाज में दिया है, फ़ॉर्म नहीं भर सकते तो नाम, मोबाइल नम्बर और  गंतव्य रिप्लाई ट्वीट में भेजें - हमारी साथी टीम आपको कॉल करेगी.. नफ़रती चिंटू थोड़ा रुक जाओ किसी दूसरे ट्वीट में ज़हर फैलाना- ये काम ज़्यादा ज़रूरी है! ध्यान रहे- यह दिल्ली में स्थित श्रमिकों के लिए है! '

मजदूरों को बिना देर, बिना शर्त और बिना खर्च घर पहुंचाए सरकार : योगेंद्र यादव

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.