Sunday, Oct 01, 2023
-->
swati-maliwal-and-alka-lamba-jibe-on-meena-kumari-of-up-women-commission-rkdsnt

यूपी महिला आयोग की मीना कुमारी पर बरसीं स्वाति मालीवाल और अलका लांबा

  • Updated on 6/10/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा मीना कुमारी के बयान को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अधयक्ष स्वाति मालीवाल और कांग्रेस नेता अलका लांबा ने जमकर हमला बोला है। बता दें कि मीना कुमारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि समाज को अपनी बेटियों को भी देखना होगा कि वे किस कहां जा रही हैं। 

AAP ने राज्यपाल को पत्र लिखकर की बिकरू कांड में निर्दोष महिलाओं को जेल से रिहा करवाने की मांग

उन्होंने आगे कहा, 'मैं सबको कहती हूं कि लड़कियां मोबाइल से बात करती रहती हैं और मामला वहां तक पहुंच जाता है कि वो उसे शादी के लिए लेकर फरार हो जाती हैं। उन्होंने कहा, 'अपनी बेटियों को भी देखना होगा कि कहां जा रही हैं और किसके लड़के साथ बैठ रही हैं। मोबाइल को भी देखना होगा।'

 पंजाब में सुलह का फार्मूला - कांग्रेस की कमेटी ने सोनिया गांधी को सौंपी रिपोर्ट 

योगी आदित्यनाथ के बाद अनुप्रिया पटेल करेंगी अमित शाह से मुलाकात

इसी को मुद्दा बनाते हुए दिल्ली महिला आयोग की अधयक्ष मालीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'नहीं मैडम, लड़की के हाथ में फोन बलात्कार का कारण नहीं है. बलात्कार का कारण है ऐसी घटिया मानसिकता जो अपराधियों के हौसले और बढ़ाती है। प्रधानमंत्री जी से निवेदन है सभी महिला आयोगों को ज़रा सेंसिटाइज करवाइए, एक दिन दिल्ली महिला आयोग की कार्यशैली देखने भेजिए, हम सिखाते हैं इन्हे !' 

UPSE ने IAS Exams के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया का किया ऐलान

वहीं कांग्रेस नेता अलका लांबा ने तंज कसते हुए लिखा है, 'मीना कुमारी का मोबाइल तुरन्त वापस लिया जाना चाहिए, और उनकी बेटियों का भी मुझे डर है कि कहीं वो.... राम राम :(. ये मैं क्या सोच रही हूँ।'

कृषि कानूनों पर वार्ता के लिए किसानों को स्पष्ट रूप से खामियों के बारे में बताना चाहिए: नीति आयोग

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.