नई दिल्ली,(टीम डिजिटल):दिल्ली से सटे नोएडा में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की माने तो इस बार खास बात यह है कि 98 प्रतिशत से अधिक मरीजों में कोरोना के लक्षण या तो बहुत हल्के हैं या फिर दिख ही नहीं रहे हैं। ऐसे में अधिकांश संक्रमित होम आइसोलेशन में रहकर ही अपना इलाज करा रहे हैं, जबकि दो प्रतिशत संक्रमितों को अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है।
सेक्टर-39 स्थित कोविड अस्पताल के क्रिटिकल केयर इंचार्ज डॉ. टीके सक्सेना बताते हैं कि फिलहाल उनके अस्पताल में चार संक्रमित भर्ती हैं। सभी ऑब्र्जवेशन में है। अभी तक किसी भी मरीज को वेंटिलेटर और आक्सीजन सपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ी है। संक्रमण के असर को जानने के लिए सभी मरीजों का हाई रेजोल्यूशन कॉम्प्यूटेड टोमोग्राफी (एचआरसीटी) व चेस्ट एक्स-रे भी कराया गया था। किसी को भी फेफड़ों में गंभीर संक्रमण नहीं मिला। जबकि दूसरी लहर में प्रत्येक गंभीर संक्रमित व तीसरी में कुछ मरीजों के ही फेफड़ों में धब्बे मिले थे। जिससे उन्हें सांस लेने में कठिनाई होती थी। बताया कि बीते दिनों ही अस्पताल में महिला भर्ती हुई, वह पहले से एनीमिया ग्रस्त थी, जिसके चलते उसे थकान व अन्य समस्याएं रहती थी। वे अस्पताल में अपना एनीमिया का इलाज कराने के लिए आई थी, लेकिन उपचार से पहले उनकी कोरोना जांच हुई तो वह संक्रमित पाई गई। तबीयत को देखते हुए महिला को कोविड अस्पताल रेफर कर दिया। एक मरीज ने रैंडम जांच कराई थी, जिसमें वह संक्रमित मिले, कई दिन होम आइसोलेशन में रहने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी। हालांकि, उनके फेफड़ों पर संक्रमण का असर नहीं है। गंभीर मरीजों को मांसपेशियों में दर्द और कमजोरी की सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। इसके अलावा कुछ मरीज जेपी, मेट्रो व फोर्टिस और कैलाश में भी भर्ती है, सभी की हालत स्थिर बताई गई है। वहीं उन्होंने बताया कि इस समय जिले में कोरोना के करीब 800 मरीज हैं। सभी का इलाज चल रहा है।
17 संक्रमित अस्पताल में भर्ती सीएमओ डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन संक्रमितों में ज्यादा परेशानी नहीं हो रही। वर्तमान में सिर्फ 17 संक्रमित अस्पताल में भर्ती है, सभी की हालत स्थिर है। होम आइसोलेटेड संक्रमितों में लक्षण ही नहीं दिख रहे। स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी संक्रमितों पर नजर बनाए हुए है। कोरोना के हर मरीज का विशेष तौर पर ख्याल रखा जा रहा है।
वाणिज्यिक सिलेंडर के दाम 83.5 रुपये घटे, विमान ईंधन कीमतों में भी...
अमित शाह का बड़ा ऐलान- मणिपुर हिंसा की जांच करेगा न्यायिक आयोग
10 YRS of YJHD: दीपिका, रणबीर संग फिल्म की टीम ने जमकर की पार्टी,...
साक्षी हत्याकांड: अदालत ने आरोपी की हिरासत तीन दिन बढ़ाई
उम्मीद से ज्यादा चालक और शातिर निकला साहिल, जानता है कानूनी...
लोगों को पांच सौ का नोट दिखा धरा देते थे कागज की गड्डी, 3 ठग गिरफ्तार
मोदी सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियों को सड़क से लेकर घरों तक पहुंचाएगी...
भारतीय पहलवानों के साथ हुआ बर्ताव बहुत परेशान करने वाला:...
भाजपा सांसद बृजभूषण बोले- अगर मेरे ऊपर लगा एक भी आरोप साबित हुआ तो...
प्रदर्शनकारी पहलवानों के आरोपों की जांच पूरी होने के बाद उचित...