Saturday, Dec 09, 2023
-->
symptoms-of-psychosis-in-patients-they-hear-strange-sounds-resear-prsgnt

कोरोना के मरीजों में दिखा नया लक्षण, सुनाई देती हैं अजीब आवाजें और होता है मतिभ्रम!

  • Updated on 5/16/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना वायरस के मरीजों में अब एक नया लक्षण देखने मिल रहा है। इस बारे में ऑस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं ने दावा करते हुए कहा है कि कोरोना के मरीज मतिभ्रम  होने जैसे लक्षणों से प्रभावित हैं।

इस बारे में शोधकर्ताओं ने 14 अलग-अलग अध्ययन किए हैं। इनमें पता लगा है कि कोरोना के 4% ऐसे मरीज हैं जिन्हें मतिभ्रम यानी साइकोसिस या मनविक्षिप्तता हो रही है। उन्हें कुछ आवाजें सुनाई देती है जो उन्हें भ्रमित करती हैं।

विशेषज्ञों का दावा- कोरोना वायरस से बचने के लिए माउथवॉश करना हो सकता है कारगार

अध्ययन में शामिल
इस अध्ययन में 14 रिसर्च को शामिल किया गया है। इतना ही नहीं, विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के अलावा मर्स, सार्स और स्वाइन फ्लू के मरीजों में भी ऐसे ही लक्षण देखने को मिले थे।

क्या है मतिभ्रम
मतिभ्रम होना या साइकोसिस दिमाग की एक ऐसी असामान्य दशा है जिसमें दिमाग यह तय नहीं कर पाता कि जो उसके सामने हैं या जो वो महसूस कर रहा है वो सही हो सकता है या नहीं। इसमें आभासी और रियल चीजों में भेद कर पाना दिमाग के लिए मुश्किल हो जाता है।

इस दौरान मरीज को कुछ आवाजें सुनाई देती हैं, या उसे किसी के होने का आभास होता है। ये वही सब महसूस करने लगते हैं जिनका वास्तविकता से कोई मतलब नहीं होता।

विटामिन D की कमी वाले कोरोना मरीजों को मौत का ज्यादा खतरा! पढ़ें रिपोर्ट

इन मरीजों का इलाज कठिन
इस बारे में शोध का हिस्सा रहे प्रो. रिचर्ड ग्रे का कहना है कि इलाज के दौरान ऐसे लक्षण दिखाई देने पर इन मरीजों का इलाज करना मुश्किल हो जाता है। दरअसल, कोरोना के मरीज अक्सर डिप्रेशन और बैचनी से भरे रहते हैं और इस दौरान फिर उनकी मती भ्रम होना इलाज के दौरान और मुश्किलें पैदा कर देता है। मरीज डरने लगते हैं।

कोरोना वायरस को लेकर चीन ने दी अपनी सफाई, दुनिया को बताए ये 6 फैक्ट

बढ़ते जा रहे हैं लक्षण
शोधकर्ताओं का कहना है कि कोरोना मरीजों में अब धीरे-धीरे नए लक्षण पैदा हो रहे हैं। इस वजह से इसके इलाज में भी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। साधारण लक्षणों का पता लगा आर उसका तुरंत इलाज किया जा सकता है लेकिन अब जिस तरह से नए लक्षण दिख रहे हैं, डॉक्टरों को दिक्कतें हो रही हैं।

चूहों से फैलने वाली जानलेवा बीमारी का हुआ खुलासा, अब तक 11 मामले आए सामने

अधिक तनाव है कारण
शोधकर्ताओं का मानना है कि इसका सबसे बड़ा कारण तनाव हो सकता है। मरीजों को लगातार जिस तरफ से ट्रीट किया जा रहा है उससे उनमें ऐसे कारण बढ़ सकते हैं। हालांकि डॉक्टर्स इसमें उनकी मदद करते हैं लेकिन दिमाग की कंडीशन को समझना हर बार आसान नहीं होता।

भारत में कोरोना संकट को कम करेगी फेवीपिरवीर दवा! शुरू हुआ देश में दवा का ट्रायल

दवा का कम डोज
वहीँ, मरीजों के इलाज में एंटी-साइकोटिक दवा का कम डोज देकर इलाज किया जा रहा है और ये असर भी करती है। इसके अलावा इस बात पर भी जोर दिया जा रहा है कि मरीज और डॉक्टर के बीच अच्छी बातचीत होनी चाहिए ताकि मरीज डॉक्टर को हर बात शेयर करें जिससे मरीज की मेंटल हेल्थ का भी पता लगाया जा सके।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें..

comments

.
.
.
.
.