Sunday, Mar 26, 2023
-->
t-55 tank was inaugurated, vk singh said the memorial of the battle tank will show india''''''''s bravery

टी- 55 टैंक का लोकार्पणः VK सिंह बोले- युद्धक टैंक स्मारक याद दिलाएगा भारत का शौर्य

  • Updated on 1/5/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल।  1971 की भारत-पाक जंग कई पाकिस्तानी टैंकों को नष्टï कर अपना लोहा मनवाने वाले टी-55 टैंक को अब गाजियाबाद के  नया बस अड्डा स्थित शहीद चौक पर आमजन भी देख सकेंगे। केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद वीके सिंह ने मंगलवार को इस टैंक को लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। इसके साथ ही उन्होंने शहीद स्मारक स्थल पार्क का भी जीर्णाद्घार कार्य लोकार्पण किया गया। शहीद स्मारक पर वीके सिंह सहित अन्य अतिथियों ने शहीदों को नमन किया। 

भारत के शौर्य को महसूस कर पाएंगे लोग
कार्यक्रम के दौरान सासंद वीके सिंह ने कहा कि जिले में शौर्य चक्र से सम्मानित पूर्व सैनिक रहते हैं। इनमें से कई पदक विजेता अब हमारे बीच नहीं हैं। परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र और सेना पदक वाले पूर्व सैनिक यहां रहते हैं। इन वीरों के सम्मान में इस टैंक को जनता के लिए रखा गया है ताकि लोग भारत-पाक युद्घ में शामिल इस टैंक को देखकर अपने देश के वीर जवानों पर और गर्व कर सकें। 

1971 की जंग में अहम साबित हुआ था टी-55
1971 की जंग में टी-55 टैंक ने काफी अहम किरदार निभाया था। इसका इस्तेमाल सेना ने पूर्वी और पश्चिमी दोनों मोर्चे पर किया। पूर्वी मोर्चे पर 10-11 दिसंबर को, नैनाकोट की लड़ाई के दौरान, भारतीय टी-55 टैंकों ने बिना किसी नुकसान के नौ पाकिस्तानी टैंकों को नष्टï किया। पश्चिमी मोर्चे पर 4-16 दिसंबर 1971 के बीच, बसंतर और बारापिंड की लड़ाईयों में पाकिस्तान के करीब 46 एम 47 टैंकों को नष्टï किया। इस टैंक का वजन 36000 किलोग्राम, लंबाई 9 मीटर, चौड़ाई 3.37 मीटर और ऊंचाई 2.40 मीटर है। इसका मुख्य अस्त्र 100 एमएम डी 10टी झीरी गन और माध्यमिक अस्त्र 12.7 एमएम मशीन गन है। 

इस दौरान डीएम आरके सिंह, एसएसपी पवन कुमार, नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर, एसपी सिटी निपुण अग्रवाल, अपर नगर आयुक्त आरएन पांडेय, चेयरमैन रीना भाटी, भाजपा नेता मयंक गोयल, पूर्व बैंक कर्मी आरपी सिंह, भाजपा नेता अश्वनी शर्मा, एसीएम सेकेंड निखिल चक्रवर्ती, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मिथलेश आदि मौजूद रहे।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.