नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। लद्दाख सीमा विवाद (Ladakh border dispute) को लेकर भारत (India) और चीन (China) के बीच अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। ऐसे में भारत और ताइवान के बीच निरंतर मजबूत होते रिश्तों से चीन के बौखलाहट साफ देखी जा सकती है। इसी क्रम में ताइवान (Taiwan) के राष्ट्रीय दिवस पर ताइवान की ओर से भारतीयों को लेकर जताए गए प्रेम से चीन का और परेशान होना लाजिमी है।
ताइवानी राष्ट्रपति ने चीन को लोकतंत्र के लिए बताया गंभीर चुनौती, भारत-चीन टकराव इसका उदाहरण
आज ताइवान का राष्ट्रीय दिवस दरअसल, भारत और ताइवन के बीत बढ़ते दोस्ताना संबंधों को लेकर न सिर्फ भारत खुश है बल्कि खुद ताइवान इन संबंधों को लेकर बेहद खुश है। दरअसल, आज यानी 10 अक्टूबर को ताइवान का राष्ट्रीय दिवस है। ऐसे में ताइवान के विदेश मंत्री जोसेफ वू ने ट्वीट कर कहा है कि ताइवान का राष्ट्रीय दिवस मनाने में भारत के कई दोस्त शामिल होने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, भारत के इस प्रेम ने ताइवान का दिल जीत लिया है। इसके लिए उन्होंने भारत का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा, जब मैं कहता हूं कि मैं भारत से प्रेम करता हूं तो वास्तव में करता हूं।
आज ताइवान का राष्ट्रीय दिवस, BJP नेता ने चीनी दूतावास के पास लगाया ये पोस्टर
चीन ने व्यक्त की नाराजगी मालूम हो कि ताइवान ने राष्ट्रीय दिवस को लेकर भारतीय अखबारों में विज्ञापन दिए। इन विज्ञापनों को लेकर चीन ने नाराजगी व्यक्त की। ऐसे में भारत की ओर से चीन को दो टूक जवाब देते हुए कहा, यहां स्वतंत्र प्रेस है जो खुद तय करता है कि उसे क्या छापना और क्या नहीं छापना है।
ताइवान ने चीन को कहा गेट लॉस्ट चीन की इस हरकत पर आपत्ति दर्ज करते हुए ताइवान के विदेश मंत्री जोसेफ वू ने ट्वीट कर लिखा, 'भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और यहां मीडिया को पूरी स्वतंत्र है। उन्होंने कहा, ऐसा मालूम होता है कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी यहां भी सेंसरशिप लागू करना चाहती है, लेकिन चीन को ताइवान के भारतीय दोस्त एक ही जवाब देंगे ‘गेट लॉस्ट’।
अमेरिका का दावा- लद्दाख बॉर्डर पर चीन ने तैनात किए 60 हजार सैनिक
चीनी दूतावास पर लगे ताइवान दिवस के पोस्टर वहीं दूसरी ओर दिल्ली स्थित चीनी दूतावास के पास शनिवार यानी आज ताइवान को राष्ट्रीय दिवस पर बधाई देने वाले पोस्टर लगाए गए। हालांकि, कुछ समय बाद ही एनडीएमसी ने उन्हें हटा दिया। इस पूरे मामले पर अधिकारियों का कहना है कि पोस्टर, जिसपर लिखा था 10 अक्टूबर को राष्ट्रीय दिवस पर ताइवान को बधाई, दिल्ली के भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा द्वारा जारी किया गया था और उन्होंने खुद इसकी तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की।
सरकार नहीं चाहती लोगों की Mental Health सुधारना! देश में नहीं हैं सुविधाएं और विकल्प, एक नजर....
उन्होंने बताया कि इन पोस्टरों को शुक्रवार की रात शांति पथ पर चीन के दूतावास के नजदीक लगाया गया था। यह इलाका दिल्ली के चाक्यपुरी में स्थित है। एनडीएमसी के अधिकारी ने शनिवार को बताया, 'हमने चीन के दूतावास के करीब लगाए गए इन पोस्टरों को हटा दिया है।' इससे पहले चीन के दूतावास ने भारतीय मीडिया को दिशानिर्देश जारी कर कहा था कि वह ताइवान के राष्ट्रीय दिवस पर भारत की ‘एक चीन की नीति’ का उल्लंघन नहीं करे।
पाकिस्तान में बैन हुआ Tik-Tok, अपनी संस्कृति को बताया एप से बड़ा खतरा...
इसके साथ ही दूतावास ने सात अक्टूबर को जारी पत्र में कहा, 'सभी देशों को, जिनका राजनयिक संबंध चीन के साथ है, उन्हें मजबूती के साथ एक चीन नीति का सम्मान करना चाहिए, जो लंबे समय से भारत सरकार का भी आधिकारिक रुख है।' पत्र में कहा गया, 'हम उम्मीद करते हैं कि भारतीय मीडिया ताइवान के सवाल पर भारत सरकार के रुख के साथ रहेगी और एक चीन सिद्धांत का उल्लंघन नहीं करेगी।'
मोदी सरकार के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर फैसला लेंगे किसान नेता,...
सीबीआई ने घूसखोरी के मामले में अपने ही DSP, निरीक्षक को किया गिरफ्तार
बड़े बेआबरू होकर व्हाइट हाउस से निकले ट्रंप, बाइडन के शपथ ग्रहण...
शरद पवार बोले- प्रदर्शन कर रहे किसानों के मुद्दों को नजरंदाज नहीं कर...
सप्रीम कोर्ट ने ‘फर्जी’ बाबाओं के खिलाफ याचिका पर विचार से किया इनकार
वकील इंदिरा जयसिंह ने हाई कोर्ट से कहा- अमानवीय है वरवर राव की हिरासत...
टीके की बर्बादी को रोकने के लिए गैर स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण की...
सुप्रीम कोर्ट ने Aadhaar फैसले की समीक्षा की अपील करने वाली याचिकाओं...
किरण बेदी को हटाने की मांग को लेकर पुडुचेरी के सीएम राष्ट्रपति से...
वेब सीरीज ‘तांडव’ के निर्देश, अन्य को कोर्ट से मिली ट्रांजिट अग्रिम...