Saturday, Jun 03, 2023
-->
talking-about-time-after-election-results-modi-told-the-leader-to-add-to-the-country

चुनावी नतीजों के बाद बदले TIME के बोल, MODI को बताया देश को जोड़ने वाला नेता

  • Updated on 5/29/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश भर में हुए लोकसभा चुनावों के बीच दुनिया की बहुप्रतिष्ठित मैग्जीन TIME ने 10 मई को अपने कवर पेज पर पीएम मोदी की एक तस्वीर छापी थी। जिसमें भारत के पीएम के लिएडिवाइडर-इन-चीफ’ शब्द का इस्तेमाल किया था। जिसके बाद दुनिया भर में काफी बवाल मचा हुआ था। हालांकि चुनावी नजीते आने के मात्र 6 दिन बाद ही टाइम ने अपने शब्दों को बदल दिया। 

मंगलवार को टाइम मैग्जीन ने अपने नए एडीशन में अपने एक आर्टिकल में पीएम मोदी को देश को जोड़ने वाला बताया। साथ ही उन्होंने लिखा कि दशकों में जो काम कोई नहीं कर पाया वो पीएम भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया है। 

लंदन की प्रॉपर्टी मामले में रॉबर्ट वाड्रा पर कसा शिकंजा, ED ने पूछताछ के लिए बुलाया

बता दें कि टाइम मैग्जीन पर एक ओपिनियन आर्चिकल छपा था। जिसका टाइटल है, ‘Modi has united India like no Prime Minister in decades’ इस बात का मतलब है कि दशकों में जो कोई अन्य प्रधानमंत्री नहीं कर सका, उस तरह नरेंद्र मोदी ने भारत को जोड़ दिया।

नवीन पटनायक के साथ 21 मंत्रियों ने ली शपथ, 10 नए चेहरों को मिला मौका

दरअसल इस मैग्जीन में ये आर्टिकल मनोज लाडवा ने लिखा है, जिन्होंने 2014 में नरेंद्र मोदी के लिए PM का कैंपेन चलाया था। इस लेख में लोकसभा चुनावों का जिक्र किया गया था। जिसमे कहा गया कि मोदी ने देश में सालों से चल रहे जातिवाद को खत्म कर दिया है। जिसके चलते लोगों ने एकजुट होकर मतदान किया है। 


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.