Thursday, Jun 01, 2023
-->
tamil and telugu version of 83 to be presented by kamal haasan and nagarjuna

कमल हसन और नागार्जुन द्वारा पेश किया जाएगा फिल्म 83 का तमिल और तेलुगु वर्जन

  • Updated on 1/24/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कमल हासन (Kamal Haasan) की राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल और अक्किनेनी नागार्जुन (Akkineni Nagarjuna) के अन्नपूर्णा स्टूडियो (Annapurna Studios) ने रिलायंस एंटरटेनमेंट (Reliance Entertainment) के साथ हाथ मिला लिया है और अब बहुप्रतीक्षित फिल्म '83 (Film 83) का तमिल और तेलुगु वर्जन पेश करने के लिए तैयार है। 

B'dy spl: समझाने के बावजूद संजय दत्त ने की थी ऐसी हरकत कि गुस्से में सुभाष घई ने जड़ दिया था थप्पड़

इस फिल्म को प्रोमोट करना गर्व की बात है
कमल हसन और नागार्जुन दोनों ही भारतीय इंडस्ट्री के प्रसिद्ध और बहुआयामी व्यक्तित्व और किंवदंती हैं। उनके प्रोडक्शन और वितरण कंपनियों द्वारा लॉन्च की गई फिल्में हमेशा विशेष और प्रशंसित रही हैं।कमल हसन ने फिल्म '83 का हिस्सा बनने की खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा,'मैं 83 का तमिल वर्जन पेश करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। इस फिल्म को प्रोमोट करना गर्व की बात है जिसमें प्रतिष्ठित मैच के क्षणों को रीक्रिएट किया गया है।

पंगा नहीं बल्कि कंगना और रिचा के बीच है सब कुछ चंगा

जीत हर भारतीय को यह प्रदर्शित करती है कि जहां इच्छा, वहां रास्ता है
इतना ही नहीं, भारतीय टीम की जीत हर भारतीय को यह प्रदर्शित करती है कि जहां इच्छा है, वहां एक रास्ता भी है। जिसे असंभव माना जाता था, वह विशुद्ध रूप से विश्वास और दृढ़ विश्वास के कारण संभव हुआ और यह सच जीवन के सभी क्षेत्रों में लागू होता है।

Tanhaji को Tax free करने पर अजय देवगन ने महाराष्ट्र सरकार को दिया धन्यवाद

कपिल की कप्तानी वाली प्रेरक टीम की कहानी पेश करने की खुशी है
एक ऐसी फिल्म को प्रमोट करना मेरे लिए गर्व की बात है जो इस तरह के दृढ़ विश्वास और इच्छा का साक्षी है। मुझे अपने लोगों के सामने कपिल देव की कप्तानी के नेतृत्व वाली उन प्रेरक टीम की कहानी पेश करने की खुशी है, जिन्होंने सभी बाधाओं के खिलाफ लड़ाई लड़कर, भारत की सबसे बड़ी खेल जीत हासिल की थी।'

निर्भया की मां ने किया कंगना रनौत का धन्यवाद, कहा- मुझे इंसाफ चाहिए...

भारत और बाकी क्रिकेट जगत की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक
फिल्म '83 के तेलुगु संस्करण को प्रस्तुत करने की खुशी साझा करते हुए अक्किनेनी नागार्जुन ने कहा,'फ़िल्म 83 साल 1983 में शानदार प्रतिष्ठित जीत के बारे में है जिसने भारत में क्रिकेट को धर्म बना दिया है। यह एक ऐसी कहानी है, जिसे बताने की जरूरत है और मुझे भारत और बाकी क्रिकेट जगत की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक पेश करने पर गर्व है।'

आखिर क्यों सैफ ने खुद ही सारा को 'Jawaani Jaaneman' में काम करने से रोका? बताई वजह

हसन और नागार्जुन का प्रस्तुतकर्ताओं के रूप में स्वागत
निर्देशक कबीर खान कहते हैं, 'मैं कमल हसन और नागार्जुन का प्रस्तुतकर्ताओं के रूप में स्वागत करता हूं और उनके द्वारा दक्षिण में हमारी फिल्म का प्रचार करने के लिए सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूँ।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.