Friday, Jun 09, 2023
-->
tamil-nadu-government-acting-out-of-vengeance-abvp

तमिलनाडु सरकार कर रही है प्रतिशोध की भावना से काम : एबीवीपी

  • Updated on 2/18/2022

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अपने 12 कार्यकर्ताओं के ऊपर बदले की भावना की कार्यवाही बताते हुए तमिलनाडु प्रशासन द्वारा आईपीसी की धारा 154 के अंतर्गत गलत आवासीय पता देने का झूठा मुकदमा दर्ज करने की बात कहते हुए तमिलनाडु सरकार पर प्रतिशोध की भावना से काम करने का आरोप लगाया है। मालूम हो कि मुख्यमंत्री स्टालिन के आवास पर लावण्या के लिए न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन करने वाले एबीवीपी कार्यकर्ताओं सहित एबीवीपी की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया था। 
नई दिल्ली में खींचवाएं स्वतंत्रता सेनानियों के संग फोटो


आधारहीन मुकदमे छात्रों पर किए गए : प्रेरणा पवार
एबीवीपी ने कहा कि जिन 12 छात्रों पर गलत जानकारी देने का आरोप लगाया गया है वो सभी गरीब पृष्ठभूमि से तमिलनाडु के दूर-दराज इलाकों से आते हैं। चेन्नई, त्रिची जैसे महानगरों में छात्रों के लिए रहकर शिक्षा ग्रहण करना आर्थिक रूप से कठिन होता है। इसलिए ऐसे छात्रों के लिए आवास, भोजन की व्यवस्था एबीवीपी अन्य सहायता समूहों की मदद से कराती है। उन सबने पुलिस को अपनी आवासीय जानकारी के रूप में ऐसे स्थान का ही पता दिया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे सामान्य वर्ग के छात्र, जो इस आंदोलन में जुड़े हैं, उनका शोषण मात्र उनके पते के आधार पर किया जा रहा है जो एक प्रकार से उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का भी हनन है। एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री प्रेरणा पवार ने कहा कि तमिलनाडु सरकार जिस बदले की भावना से कार्यवाही कर रही है, वह लोकतंत्र की मर्यादा को छिन्न-भिन्न करने वाला है। ऐसे आधारहीन मुकदमे डालकर छात्रों के शिक्षा के अधिकार का भी दमन किया जा रहा है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.