नई दिल्ली। टीम डिजिटल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अपने 12 कार्यकर्ताओं के ऊपर बदले की भावना की कार्यवाही बताते हुए तमिलनाडु प्रशासन द्वारा आईपीसी की धारा 154 के अंतर्गत गलत आवासीय पता देने का झूठा मुकदमा दर्ज करने की बात कहते हुए तमिलनाडु सरकार पर प्रतिशोध की भावना से काम करने का आरोप लगाया है। मालूम हो कि मुख्यमंत्री स्टालिन के आवास पर लावण्या के लिए न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन करने वाले एबीवीपी कार्यकर्ताओं सहित एबीवीपी की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया था। नई दिल्ली में खींचवाएं स्वतंत्रता सेनानियों के संग फोटो
आधारहीन मुकदमे छात्रों पर किए गए : प्रेरणा पवार एबीवीपी ने कहा कि जिन 12 छात्रों पर गलत जानकारी देने का आरोप लगाया गया है वो सभी गरीब पृष्ठभूमि से तमिलनाडु के दूर-दराज इलाकों से आते हैं। चेन्नई, त्रिची जैसे महानगरों में छात्रों के लिए रहकर शिक्षा ग्रहण करना आर्थिक रूप से कठिन होता है। इसलिए ऐसे छात्रों के लिए आवास, भोजन की व्यवस्था एबीवीपी अन्य सहायता समूहों की मदद से कराती है। उन सबने पुलिस को अपनी आवासीय जानकारी के रूप में ऐसे स्थान का ही पता दिया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे सामान्य वर्ग के छात्र, जो इस आंदोलन में जुड़े हैं, उनका शोषण मात्र उनके पते के आधार पर किया जा रहा है जो एक प्रकार से उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का भी हनन है। एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री प्रेरणा पवार ने कहा कि तमिलनाडु सरकार जिस बदले की भावना से कार्यवाही कर रही है, वह लोकतंत्र की मर्यादा को छिन्न-भिन्न करने वाला है। ऐसे आधारहीन मुकदमे डालकर छात्रों के शिक्षा के अधिकार का भी दमन किया जा रहा है।
नीतीश कुमार की ओर से बुलायी गई विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे...
पहलवान विनेश फोगाट का सवाल- डर और दहशत के इस माहौल में क्या बेटियों...
ChatGPT के CEO ऑल्टमैन ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
संजीव जीवा हत्याकांड: अदालत में सुरक्षा संबंधी चूक पर ध्यान केंद्रित...
इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय परिसर का उद्घाटन : केजरीवाल के भाषण में लगे...
मोदी सरकार द्वारा घोषित MSP किसानों के लिए नुकसानदायक: ऑल इंडिया...
CBI ने विमानन सलाहकार दीपक तलवार के खिलाफ दायर किया पूरक आरोपपत्र
आईजीआई एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा के लिए अब स्मार्टफोन की जरूरत नहीं
शख्स ने फोन पर कहा सीआईएसएफ मेरे बैग में रखे बम का नहीं लगा सकी पता
राजस्थान में चुनावी हलचल के बीच RSS प्रमुख भागवत पहुंचे उदयपुर