Sunday, Sep 24, 2023
-->
tamil nadu rahul gandhi target on bjp-rss said i am not corrupt pragnt

राहुल गांधी का BJP- RSS पर निशाना, कहा- मैं भ्रष्ट नहीं हूं, इसलिए मुझसे डरती है भाजपा

  • Updated on 2/27/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। तमिलनाडु (Tamil Nadu) में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। इसी कड़ी में कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने तूतूकुड़ी के मीनाक्षीपुरम में रोड शो किया। इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ पर जमकर हमला बोला। 

हार्दिक पटेल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- पार्टी के नेता नीचे खींचने की कोशिश कर रहे हैं

पिछले 6 सालों में सभी संस्थाओं पर व्यवस्थित हमले 
राहुल ने VOC कॉलेज में कहा, 'संस्थाओं के बीच संतुलन बिगड़ता है तो राष्ट्र अशांत होता है। पिछले 6 सालों से सभी संस्थाओं पर व्यवस्थित तरीके से हमला किया जा रहा है। दुख है कि भारत में लोकतंत्र मर गया है क्योकि एक संस्था आरएसएस हमारे देश के संस्थागत संतुलन को बिगाड़ और बर्बाद कर रही है। उन्होंने आगे कहा, 'चीन ने भारत के कुछ स्ट्रेटेजिक इलाकों पर कब्जा किया है। पहले उन्होंने डोकलाम में आइडिया को टेस्ट किया, उन्होंने देखा कि भारत ने प्रतिक्रिया नहीं की। फिर उन्होंने अपने उस आइडिया को लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश में दोहराया। इस सरकार में देपसांग में हमारी जमीन वापस नहीं आएगी।'

राज्यों के विधानसभा चुनाव- कहीं सत्ता बचाने की तो कहीं गढ़ ढहाने की जंग

राहुल गांधी ने साधा निशाना
राहुल गांधी ने कहा, 'धर्मनिरपेक्षता हमारी संस्कृति और इतिहास की बुनियाद है। इस देश में धर्मनिरपेक्षता पर हमला हो रहा है। आरएसएस और बीजेपी इसका नेतृत्व कर रहे हैं। यह सिर्फ संविधान पर हमला नहीं है बल्कि इतिहास और संस्कृति पर भी हमला है। इसे रोकना बहुत जरुरी है।'

अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस का PM पर निशाना, कहा- कम विकास-तेज महंगाई की लोगों पर दोहरी मार

केंद्र सरकार कर रही अपमान
कांग्रेस नेता ने कहा, 'केंद्र की मोदी सरकार देश और तमिलनाडु के लोगों का अपमान कर रही है। वे तमिल भाषा, इतिहास और संस्कृति का अपमान कर रहे हैं। भारत बहुत से विचारों, भाषाओं और परंपराओं का संघ है सभी का सम्मान होना चाहिए।' राहुल गांधी ने कहा, 'तमिलनाडु की वर्तमान सरकार को दिल्ली की सरकार नियंत्रित कर रही है। नरेंद्र मोदी सोचते हैं कि तमिलनाडु एक टेलीविजन है और वे एक कमरे में बैठकर रिमोट कंट्रोल से तमिलनाडु को नियंत्रित कर सकते हैं। हम उनके रिमोट कंट्रोल की बैट्री को फेंकने जा रहे हैं।'

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें... 

comments

.
.
.
.
.