नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शरद पवार से अनबन को लेकर नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) को छोड़ने वाले तारिक अनवर ने आज फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस में शामिल होने का पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्वागत किया।
सूत्रों ने बताया कि नई दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद वह पार्टी में शामिल हुए। अनवर अपने समर्थकों के साथ गांधी से तुगलक लेन स्थित उनके निवास पर मिले जहां उनका पार्टी में स्वागत किया गया। कटिहार लोकसभा सीट से पूर्व सांसद रहे अनवर दोपहर या शाम तक कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की औपचारिक घोषणा कर सकते हैं। राफेल मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शरद पवार द्वारा पक्ष लिए जाने के बाद (NCP) के संस्थापक नेताओं में से एक और बिहार के कटिहार से सांसद तारिक अनवर ने पार्टी को अलविदा कह दिया था।
Delhi: Former NCP leader Tariq Anwar joined Congress in presence of party president Rahul Gandhi pic.twitter.com/hRiY1pzTji — ANI (@ANI) October 27, 2018
Delhi: Former NCP leader Tariq Anwar joined Congress in presence of party president Rahul Gandhi pic.twitter.com/hRiY1pzTji
पार्टी छोड़ने के साथ ही अनवर ने लोकसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था। पवार ने राफेल विमान सौदे को लेकर कहा था कि लोगों को सौदे में प्रधानमंत्री की मंशा पर कोई संदेह नहीं है। शरद पवार के बयान से नाराज तारिक अनवर ने कहा कि राफेल सौदे में पूरी तरह से लिप्त पीएम मोदी अभी तक खुद को पाक साबित नहीं कर पाए हैं। वहीं, फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद के बयानों से यह साफ हो गया है कि राफेल डील मामले में घोटाला हुआ है।
कौन हैं तारिक अनवर?
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के संस्थापक नेताओं में से एक तारिक अनवर बिहार की कटिहार सीट से कई बार लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं। शरद पवार, पीए संगमा और तारिक अनवर ने मिलकर एनसीपी की नींव रखी थी। तारिक अनवर ने अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत कांग्रेस पार्टी से की थी। वह भारतीय यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर भी रहे। वर्ष 1980 में वह पहली बार कटिहार लोकसभा से निर्वाचित हुए थे। उनका इस तरह इस्तीफा देना पार्टी के लिए झटका है।
कांग्रेस की बिहार इकाई के पूर्व अध्यक्ष रहे अनवर ने पवार और दिवंगत पी ए संगमा के साथ मिलकर 1990 में राकांपा बनाई थी। सोनिया गांधी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का अध्यक्ष बनाए जाने के विरोध में उन्होंने इस पार्टी का गठन किया गया था। राकांपा इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर और महाराष्ट्र में भी कांग्रेस के साथ गठबंधन में रही।
रेवड़ी कल्चर पर फिर बरसा सुप्रीम कोर्ट, कहा- मुफ्त सौगातें एक गंभीर...
जगदीप धनखड़ बने देश के 14वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु...
प्रधानमंत्री मोदी ने PMO में कार्यरत कर्मचारियों की बेटियों से बंधवाई...
वेंटिलेटर पर हैं राजू श्रीवास्तव, मदद के लिए आगे आए CM Yogi Adityanath
गुरुग्राम के क्लब में महिला से दुर्व्यवहार, उसके दोस्तों से मारपीट के...
CBI ने मवेशी तस्करी मामले में TMC नेता अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया
हर घर तिरंगा अभियानः अमर शहीद औरंगजेब की मां ने घर पर तिरंगा फहराया
महाराष्ट्र: जालना में छापे के दौरान 56 करोड़ नकद, 14 करोड़ के आभूषण...
MOVIE REVIEW: असाधारण रूप से, आमिर खान ने जीता दिल, छा गए "लाल सिंह...
राजौरी में सेना के शिविर पर आत्मघाती हमला, दो आतंकवादी ढेर