Thursday, Jun 01, 2023
-->
tarun gogoi is very critical cm sarbananda sonowal has father figure to me pragnt

असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

  • Updated on 11/23/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। असम (Assam) के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई (Tarun Gogoi)  का निधन हो गया है। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनकी स्वास्थ्य स्थिति आज सुबह और बिगड़ गई थी। उनकी देखभाल कर रहे डॉक्टरों ने कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री की हालत 'बेहद, बेहद नाजुक' है। गोगोई की हालत बिगड़ने के कारण राज्य के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) आज अपने डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) में प्रोग्राम अधूरे छोड़ गुवाहाटी (Guwahati) लौटे हैं। सोनोवाल ने ट्वीट कर कहा कि गोगोई उनके लिए पिता समान हैं।

संजय राउत ने 'लव जिहाद' को बताया चुनावी मुद्दा, बोले- पहले नीतीश लागू करें फिर शिवसेना सोचेगी

गोगोई मेरे लिए पिता समान- CM सोनोवाल
मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने ट्वीट कर लिखा, 'पूर्व सीएम सम्मानित तरुण गोगोई दा की तबीयत बिगड़ने के कारण मैंने डिब्रूगढ़ के अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और उनके परिवार के साथ रहने के लिए गुवाहाटी लौट रहा हूं।' सोनोवाल ने कहा कि वह हमेशा मेरे लिए पिता के समान रहे हैं। मैं लाखों लोगों के साथ उनके जल्द ठीक होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

सोशल मीडिया संबंधी अध्यादेश को लेकर घमासान के बीच CM विजयन ने कहा- नहीं होने देंगे गलत इस्तेमाल


गौहाटी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक अभिजीत शर्मा ने बताया कि 80 साल की उम्र पार कर चुके वरिष्ठ कांग्रेस नेता की देखभाल नौ चिकित्सकों की एक टीम कर रही थी। गौरतलब है कि 84 वर्षीय कांग्रेस नेता का इलाज गोवाहटी मेडिकल कॉलेज (जीएमसीएच) में चल रहा था।

Today we've evaluated him. He's very very critical. We'd planned for a dialysis procedure but won't do it today. His condition has deteriorated from what it was yesterday: Abhijeet Sharma, Superintendent, Gauhati Medical College & Hospital, on ex- Assam CM Tarun Gogoi's condition pic.twitter.com/aQBBmRLM1B

सोशल मीडिया कानून पर चिदंबरम हुए नाराज, कहा- सरकार के इस कदम से हैरान हूं

गोगोई के अंगों ने काम करना कर दिया था बंद
इससे पहले गोगोई के बेटे के साथ जीएमसीएच में मौजूद असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा, 'पूर्व मुख्यमंत्री की स्थिति बहुत नाजुक एवं चिंताजनक है। वह पूरी तरह जीवन रक्षक उपकरण पर हैं हालांकि, डॉक्टर प्रयास कर रहे हैं। अब उनकी स्थिति में सुधार के लिये ईश्वर का आशीर्वाद और लोगों की प्रार्थना आवश्यक है।' सरमा ने कहा कि गोगोई के अंगों ने काम करना बंद कर दिया है, दिमाग को कुछ संकेत मिल रहे हैं, आंखें चल रही हैं और पेसमेकर लगाए जाने के बाद उनका दिल काम कर रहा है और इसके अलावा कोई अंग काम नहीं कर रहा है।

 

2022 के गोवा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ गठबंधन को तैयार जीएफपी

25 अगस्त को हुए थे कोरोना संक्रमित
गोगोई की देख भाल कर रहे डॉक्टरों की टीम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के लगातार संपर्क में हैं। विभिन्न अंगों के काम करना बंद करने के बाद गोगोई को वेंटिलेटर पर रखा गया था। असम के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके 84 साल के गोगोई को दो नवंबर को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। शनिवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शनिवार को वेंटिलेटर पर रखा गया था। गोगोई 25 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे और इसके अगले दिन उन्हें जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। इसके बाद 25 अक्टूबर को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.