Monday, Sep 25, 2023
-->
tata-altroz-launch-in-india

भारत में लॉन्च हुई Tata Altroz,कीमत जान हैरान रह जाएंगे आप

  • Updated on 1/22/2020

नई दिल्ली/कारदेखो.कॉम। टाटा अल्ट्रोज प्रीमियम हैचबैक (Tata Altroz premium hatchback) भारत में लॉन्च हो गई है। यह कार पांच वेरिएंट में उपलब्ध है। अल्ट्रोज की प्राइस (Altroz Pirce) 5.29 लाख रुपये से शुरू होती है जो 9.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। 

टाटा अल्ट्रोज बीएस6 कार है। इसमें बीएस6 नॉर्म्स वाले 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प रखा गया है। इसके पेट्रोल इंजन की पावर 86 पीएस और टॉर्क 113 एनएम है। वहीं डीजल इंजन 90 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। चर्चाएं हैं कि आने वाले समय में कंपनी इसमें टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ डीसीटी ऑटो गियरबॉक्स का विकल्प भी शामिल कर सकती है।

Toyota: टेस्टिंग के दौरान दिखी Fortuner Facelift, इस साल हो सकती है लॉन्च

फीचर्स
टाटा अल्ट्रोज फीचर लोडेड कार है, इसमें ड्यूल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, ईबीडी, स्पीड अलर्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर्स बेस वेरिएंट से स्टैंडर्ड दिए गए हैं। वहीं मिड वेरिएंट से आपको इसमें ऑडियो सिस्टम और ड्राइवर फुटवेल एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। अल्ट्रोज के एक्सजेड और एक्सजेड (ओ) वेरिएंट में कंपनी ने 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए हैं। 

कुछ इस अंदाज में पहली बार नजर आई 2020 जीप कंपास फेसलिफ्ट, जानिए भारत में कब होगी लॉन्च

इन कारों को देगी टक्कर
अल्ट्रोज के एक्सजेड वेरिएंट में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 7.0 इंच टीएफटी डिस्प्ले, रियर एसी वेंट, एम्बिएंट लाइटिंग, वीयरेबल की, ऑटो एसी, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, लैदर चढ़ा स्टीयरिंग व्हील, गियर नोब और रेन-सेसिंग वाइपर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। एक्सजेड (ओ) वेरिएंट में कुछ कॉस्मैटिक बदलाव नजर आएंगे। इसकी रूफ को ब्लैक कलर में रखा गया है। टाटा मोटर्स अपनी इस 5-सीटर कार के सभी वेरिएंट के साथ फैक्ट्री फिटेड कस्टमाइजेन का ऑप्शन भी दे रही है। प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में टाटा अल्ट्रोज का कंपेरिजन मारुति सुजुकी बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा, होंडा जैज, फोक्सवैगन पोलो और हुंडई एलीट आई20 से होगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.