Tuesday, Dec 12, 2023
-->
tata group to set up £4bn ev battery plant in uk

टाटा ग्रुप ब्रिटेन में लगाएगा चार अरब पाउंड का ईवी बैटरी संयंत्र

  • Updated on 7/19/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। ब्रिटेन सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि टाटा समूह ब्रिटेन में एक नया इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बैटरी संयंत्र या गीगाफैक्टरी स्थापित करने में चार अरब पाउंड से अधिक का निवेश करेगा। इससे आपूर्ति श्रृंखला में हजारों नौकरियों का सर्जन होगा।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इसे देश के मोटर वाहन उद्योग के लिए ‘‘अविश्वसनीय रूप से गौरवपूर्ण'' क्षण बताया और कहा कि यह ब्रिटेन के कार विनिर्माण उद्योग तथा उसके श्रमिकों की ताकत को दर्शाता है। ब्रिटेन की लक्जरी कार विनिर्माता जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) का स्वामित्व ‘टाटा मोटर्स' के पास है।

यह 40 गीगावॉट घंटे के शुरुआती उत्पादन के वाले इस संयंत्र का प्रमुख ग्राहक रहेगी। इसे यूरोप के सबसे बड़े ऐसे कारखानों में बताय जा रहा है। इस नई गीगाफैक्टरी का काम 2026 में काम शुरू होगा। यह सुनक की ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

सुनक ने कहा, ‘‘ ब्रिटेन में एक नए बैटरी संयंत्र में टाटा समूह का अरबों पाउंड का निवेश हमारे कार निर्माण उद्योग और इसके श्रमिकों की ताकत को दर्शाता है।'' उन्होंने कहा कि इससे बैटरी प्रौद्योगिकी में विकास को आगे बढ़ाते हुए 4,000 से अधिक नौकरियां और आपूर्ति श्रृंखला में हजारों नौकरियां का सृजन होगा जिससे हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ने में मदद मिलेगी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.